भोपाल एम्स के दो डॉक्टरों की पिटाई पर कमलनाथ बोले- दोषी पुलिसकर्मियों पर हो एक्शन

पूर्व सीएम कमलनाथ ने कहा कि डॉक्टरों की पिटाई की घटना बेहद निंदनीय और शर्मसार करने वाली है. सरकार तत्काल इस पूरे मामले की जांच कराकर दोषियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करे.

Advertisement
सीएम शिवराज सिंह चौहान और पूर्व सीएम कमलनाथ (फाइल फोटो) सीएम शिवराज सिंह चौहान और पूर्व सीएम कमलनाथ (फाइल फोटो)

aajtak.in

  • भोपाल,
  • 09 अप्रैल 2020,
  • अपडेटेड 7:19 PM IST

  • पूर्व सीएम ने ट्वीट में किया डॉक्टरों की पिटाई का जिक्र
  • राज्य में कोरोना के अब तक 381 मामले सामने आए

कोरोना महामारी के मामले मध्य प्रदेश में तेजी के साथ बढ़ रहे हैं. इस बीच भोपाल एम्स के दो पीजी डॉक्टर्स की पिटाई का मामला सामने आया है. राज्य के पूर्व सीएम कमलनाथ ने ट्वीट करके इस बाबत जानकारी दी है. उन्होंने दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग उठाई है.

Advertisement

कमलनाथ ने कहा, ' भोपाल एम्स के दो पीजी डॉक्टर्स, जिनमे एक महिला डॉक्टर हैं. इनकी पुलिसकर्मियों द्वारा पिटाई की घटना सामने आई है, जो कि बेहद शर्मनाक है. कोरोना महामारी के संकट के इस दौर में अपनी जान जोखिम में डाल जनता की सेवा कर रहे इन कर्मवीर योद्धाओं पर हमें गर्व है.'

पूर्व सीएम ने आगे लिखा, 'डॉक्टरों की पिटाई की घटना बेहद निंदनीय और शर्मसार करने वाली है. सरकार तत्काल इस पूरे मामले की जांच कराकर दोषियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करे और ऐसी घटनाओं की पुनरावृति न हो, इसको लेकर प्रदेश में निर्देश जारी करे.'

बता दें कि मध्य प्रदेश में कोरोना के पॉजिटिव मामले की संख्या 381 पहुंच गई है. इंदौर शहर कोरोना का एपीसेंटर बन गया है. अकेले इंदौर में अब तक कोरोना के 213 केस सामने आ चुके हैं, जिसमें 22 लोगों का मौत हो चुकी है. गुरुवार को कोरोना संक्रमण की चपेट में आए एक डॉक्टर ने भी आज दम तोड़ दिया.

Advertisement

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...

गौरतलब है कि दिल्ली और उत्तर प्रदेश की तरह मध्य प्रदेश ने भी कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए कड़ा फैसला लिया और उन जगहों को सील करने का काम किया, जहां कोरोना के केस ज्यादा हैं.

मध्य प्रदेश सरकार ने इंदौर, भोपाल और उज्जैन को पूरी तरह सील कर दिया है. इस दौरान सबकुछ बंद रहेगा, जरूरी सामान की सप्लाई प्रशासन की तरफ से की जाएगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement