दिल्ली: लॉकडाउन में भी बंगाली मार्केट में वर्कर कर रहे थे काम, पुलिस ने दर्ज किया केस

दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक राजधानी में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 93 नए मामले सामने आए. ये सभी मामले तबलीगी जमात से जुड़े हैं. इन लोगों को दिल्ली सरकार ने क्वारनटीन में रखा था.

Advertisement
बंगाली पेस्ट्री शॉप पर केस दर्ज बंगाली पेस्ट्री शॉप पर केस दर्ज

अरविंद ओझा

  • नई दिल्ली,
  • 09 अप्रैल 2020,
  • अपडेटेड 11:05 AM IST

  • दिल्ली के बंगाली मार्केट में वर्कर कर रहे थे काम
  • पेस्ट्री शॉप के खिलाफ धारा 188 के तहत मामला दर्ज

दिल्ली के बंगाली मार्केट स्थित बंगाली पेस्ट्री शॉप के खिलाफ दिल्ली पुलिस ने आईपीसी (भारतीय दंड संहिता) की धारा 188 के तहत केस दर्ज किया है. दरअसल पुलिस को चेकिंग के दौरान दुकान की छत पर कुछ वर्कर काम करते दिखे. आरोप है कि ये सभी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं कर रहे थे. जिसके बाद दिल्ली पुलिस ने सभी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. साथ ही सभी वर्कर्स को शेल्टर होम भेज दिया गया है. वहीं इलाके को भी सील कर दिया गया है.

Advertisement

देश की राजधानी दिल्ली से पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 93 मामले सामने आए हैं. ये सभी 93 मामले तबलीगी जमात से जुड़े हैं. इसी के साथ दिल्ली में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 669 हो गई है. दिल्ली में कोरोना वायरस के बेकाबू संक्रमण को देखते हुए केजरीवाल सरकार ने राजधानी के 20 इलाकों को सील करने का फैसला किया है.

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...

राजधानी में 24 घंटे में 93 केस

दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक राजधानी में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 93 नए मामले सामने आए. ये सभी मामले तबलीगी जमात से जुड़े हैं. इन लोगों को दिल्ली सरकार ने क्वारनटीन में रखा था. जब इनके सैंपल की जांच की गई तो ये पॉजिटिव पाए गए. इसी के साथ ही दिल्ली में तबलीगी जमात से जुड़े मामलों की संख्या 426 हो गई है.

Advertisement

इससे पहले दिल्ली में तबलीगी जमात से जुड़े 333 व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव थे. दिल्ली में 21 लोगों का सफलतापूर्वक इलाज किया जा चुका है और इन्हें छुट्टी दी जा चुकी है. अगर दिल्ली के कुल मामलों को देखा जाए तो ये संख्या 669 हो गई है. दिल्ली में कोरोना वायरस से अबतक 9 लोगों की मौत हो चुकी है.

दिल्ली के 20 इलाके सील

दिल्ली में कोरोना के बढ़ते संक्रमण की वजह से दिल्ली सरकार ने 20 इलाके सील कर दिए हैं. जिन इलाकों को सील किया गया है उनमें मंडावली गली नंबर एक, पांडव नगर एच ब्लॉक की गली नबंर एक, खिचड़ीपुर की तीन गलियां, किशन कुंज एक्सटेंशन की गली नंबर चार, आईपी एक्सटेंशन के दो अपार्टमेंट वर्धमान व मयूरध्वज और वसुंधरा एंक्लेव के मनसारा अपार्टमेंट का नाम शामिल हैं.

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

बाहर निकलने पर मास्क होगा जरूरी

इसके अलावा दिल्ली सरकार ने बाहर निकलने पर प्रत्येक व्यक्ति के लिए मास्क पहनना जरूरी कर दिया है. फैसले की जानकारी देते हुए दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने कहा कि फेस मास्क पहनने से कोरोना से संक्रमित होने की संभावना कम हो सकती है.

इसलिए ये फैसला किया गया है कि जो भी घर से बाहर निकलेगा उसके लिए चेहरे पर मास्क लगाना जरूरी होगा. इसके लिए कपड़े के मास्क का भी इस्तेमाल किया जा सकेगा. दिल्ली सरकार ने सैलरी के अलावा सभी सरकारी खर्चे पर भी रोक लगा दी है.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement