दिल्ली-मुंबई में कोरोना का कोहराम, एक्टिव केस बढ़ा रहे चिंता

मुंबई में करीब 45 हजार लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं. वहीं करीब डेढ़ हजार लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है. मुंबई में कोरोना के नए केस भी कम होने का नाम नही ले रहे. यहां 24 घंटे में 1400 से ज्यादा नए मरीज सामने आए हैं.

Advertisement
कोरोना टेस्ट कराती बच्ची (फाइल फोटो-PTI) कोरोना टेस्ट कराती बच्ची (फाइल फोटो-PTI)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 05 जून 2020,
  • अपडेटेड 9:49 AM IST

  • मुंबई में करीब 45 हजार कोरोना केस
  • दिल्ली में आंकड़ा 25 हजार के पार

दिल्ली और मुंबई में कोरोना की मार बढ़ती जा रही है. 24 घंटे में ही दिल्ली में कोरोना के 1300 से ज्यादा मामले सामने आ गए. एक दिन में 22 लोगों की जान भी चली गई. महाराष्ट्र का हाल तो और भी बेहाल है. यहां एक दिन में ही 123 लोग कोरोना की जंग हार गए.

Advertisement

4 लॉकडाउन का दौर हो या अनलॉक एक का आगाज. जिस कोरोना ने महाराष्ट्र में कोहराम की कहानी शुरू की थी उसका अंत होता नहीं दिख रहा. जब देश धीरे-धीरे अनलॉक हो रहा है तो महाराष्ट्र में हालात और बिगड़ते जा रहे हैं. मरीजों की संख्या में तेजी से बढ़ोत्तरी के साथ-साथ मौत के आंकड़े में तेजी से उछाल आया है.

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे के अंदर 123 लोगों की मौत हुई है, जो अब तक का सबसे बड़ा उछाल है. वहीं एक दिन पहले 122 लोगों ने कोरोना से अपनी जान गंवाई थी. राज्य में अबतक 2710 लोगों की मौत कोरोना की वजह से हो चुकी हैं. वहीं 24 घंटे के अंदर करीब 3 हजार नए केस सामने आए हैं और मरीजों का आंकड़ा 77793 तक पहुंच गया है.

Advertisement

महाराष्ट्र में सबसे बुरा हाल मुंबई का है, जहां करीब 45 हजार लोग संक्रमित हो चुके हैं.वहीं करीब डेढ़ हजार लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है. मुंबई में कोरोना के नए केस भी कम होने का नाम नही ले रहे. यहां 24 घंटे में 1400 से ज्यादा नए मरीज सामने आए हैं.

देश-दुनिया के किस हिस्से में कितना है कोरोना का कहर? यहां क्लिक कर देखें

कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच उद्धव सरकार विपक्ष के निशाने पर है. पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने खत लिखकर सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं. फडणवीस ने आरोप लगाया कि मुंबई में कोरोना टेस्ट आधा कर दिया गया है.

देवेंद्र फडणवीस के मुताबिक, एक मई को पूरे महाराष्ट्र में हुए कोरोना टेस्टों में से 56 फीसदी टेस्ट सिर्फ मुंबई में हुए थे, जबकि 31 मई को यह आंकड़ा गिरकर 27 फीसदी पर पहुंच गया. परीक्षण कम होने से मौत के आंकड़े बढ़ रहे हैं, जो चिंता का विषय है. ऐसे समय में जब कोरोना का केस अधिकतम है तो टेस्टिंग बढ़ जानी चाहिए.

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...

इधर दिल्ली में भी बॉर्डर सील की खींचतान के बीच कोरोना का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है. राजधानी में हालात बद से बदतर होते जा रहे हैं. दिल्ली में 24 घंटे के अंदर 1359 नए केस सामने आए हैं.वहीं संक्रमितों की संख्या 25 हजार पार कर चुकी है. मौत का आंकड़ा 650 तक पहुंच गया है.वहीं 24 घंटे में कोरोना ने 22 लोगों की जान ली है.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement