केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोरोना के मामलों, दोहरीकरण दर, टेस्टिंग की सीमा और निगरानी प्रतिक्रिया को आधार बनाते हुए देश को 3 जोन में बांटा है. स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, देशभर में 130 रेड जोन, 284 ऑरेंज जोन और 319 ग्रीन जोन की पहचान की है.
कोरोना पर फुल कवरेज के लिए यहां क्लिक करें
इनमें से महाराष्ट्र में 14 रेड जोन, 16 ऑरेंज जोन और 6 ग्रीन जोन हैं. पत्र के अनुसार, जिन जिलों में पिछले 21 दिनों से कोरोना का कोई कन्फर्म केस नहीं आया हो या पिछले 21 दिनों से कोई भी मामला दर्ज नहीं किया गया हो, उसे ग्रीन जोन माना जाएगा.
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, अभी देश के मेट्रो शहर रेड जोन में ही रहेंगे, जहां पर कोरोना वायरस फैलने का सबसे ज्यादा खतरा बना हुआ है. इस तरह से दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, कोलकाता, हैदराबाद, बेंगलुरु और अहमदाबाद को रेड जोन में ही रखा गया है.
कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...
इसके अलावा महाराष्ट्र के 14, दिल्ली के 11, तमिलनाडु के 12, उत्तर प्रदेश के 19, बंगाल के 10, गुजरात के 9, मध्य प्रदेश के 9, राजस्थान के 8 जिले रेड जोन में शामिल हैं.
मुंबई, पुणे, ठाणे, नासिक, पालघर, नागपुर, सोलापुर, यवतमाल, औरंगाबाद, सतारा, धुले, अकोला, जलगांव, मुंबई उपनगर.
महाराष्ट्र के ऑरेंज जोन जिले
रायगढ़, अहमदनगर, अमरावती, बुलढाणा, नंदुरबार, कोल्हापुर, हिंगोली, रत्नागिरी, जालना, नांदेड़, चंद्रपुर, परभणी, सांगली, लातूर, भंडारा और बीड.
महाराष्ट्र के ग्रीन जोन जिले
उस्मानाबाद, वाशिम, सिंधुदुर्ग, गंडिया, गढ़चिरौली और वर्धा..
साहिल जोशी