गुजरात में कोरोना के केस बढ़ते जा रहे हैं जबकि कोरोना संक्रमितों की संख्या में अहमदाबाद में कमी जरूर दर्ज की गई है. बावजूद इसके गुजरात में कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित जिलों में अहमदाबाद पहले पायदान पर है. कोरोना पर काबू पाने के लिए सरकारी दिशा-निर्देशों के पालन करने की अपील की जा रही है. जो लोग सरकारी गाइडलाइन का पालन नहीं कर रहे उनके खिलाफ प्रशासन सख्त रवैया अख्तियार कर रहा है. अब मास्क नहीं पहने पर जुर्माना की राशि बढ़ा दी गई है.
कोरोना पर फुल कवरेज के लिए यहां क्लिक करें
अहमदाबाद में बढ़ते कोरोना के कोहराम पर काबू पाने के लिए कई तरीकों से कोशिश की जा रही है. शहर में कोरोना के प्रसार पर अंकुश लगाने के लिए किए जा रहे उपायों की समीक्षा को लेकर आज सोमवार को अहमदाबाद के साबरमती रिवरफ्रंट हाउस में एक बैठक आयोजित की गई. बैठक में अहमदाबाद के म्युनिसिपल कमिश्नर मुकेश कुमार और अलग-अलग जोन के डिप्टी म्युनिसिपल कमिश्नरों ने हिस्सा लिया.
कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...
इस अहम बैठक में फैसला लिया गया कि बिना मास्क घर से निकलने वाले और इधर-उधर पान मसाला खाकर थूकने वालों से पहले से ज्यादा जुर्माना वसूला जाएगा.
नए निर्देश के बाद बिना मास्क घर से निकलने वालों से अब 200 की जगह पर 500 रुपये का जुर्माना वसूला जाएगा. जबकि पान की दुकान के पास गुटखा खाकर वहीं थूकने वालों के साथ-साथ पान के दुकान मालिक से भी 10,000-10,000 रुपये का जुर्माना वसूला जाएगा. नए नियम अहमदाबाद में तत्काल प्रभाव से लागू हो गए हैं.
गोपी घांघर