कोरोना से बचाव के लिए रेलवे ने बनाई फ्यूमिगेशन टनल, पूरी बॉडी होगी सैनिटाइज

भारतीय रेल की जगाधारी वर्कशॉप में खास तरह की फ्यूमिगेशन टनल बनाई गई है. फ्यूमिगेशन टनल या सैनिटाइजेशन रूम का निर्माण कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए किया गया है.

Advertisement
रेलवे ने बनाई टनल रेलवे ने बनाई टनल

जितेंद्र बहादुर सिंह

  • नई दिल्ली,
  • 06 अप्रैल 2020,
  • अपडेटेड 1:16 PM IST

  • हरियाणा के जगाधारी स्थित वर्कशॉप में बनी फ्यूमिगेशन टनल
  • एंट्री गेट से आउट गेट तक जाने में हो जाएगा सैनिटाइजेशन

कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की तादाद तेजी से बढ़ रही है. सरकार ने लॉकडाउन लागू कर दिया है. विमान के साथ ही यातायात के सुगम साधन बस और रेल का परिचालन भी ठप है. कोरोना को रोकने के लिए केंद्र और राज्यों की सरकारों के साथ ही सरकारी महकमे और आम नागरिक भी अपने-अपने स्तर पर प्रयास कर रहे हैं. अहमदाबाद के अस्पताल ने कोरोना वायरस से बचाव के लिए खास टनल बनाई है, तो चेन्नई और भोपाल के बाजार में भी इसी तरह के टनल की बात सामने आई.

Advertisement

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

अब कोरोना वायरस से बचाव के लिए विशेष टनल बनाने वालों की सूची में भारतीय रेलवे का नाम भी जुड़ गया है. भारतीय रेल की जगाधारी वर्कशॉप में खास तरह की फ्यूमिगेशन टनल बनाई गई है. फ्यूमिगेशन टनल या सैनिटाइजेशन रूम का निर्माण कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए किया गया है. भारतीय रेल ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से एक ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है. कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...रेलवे की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार कोरोना की रफ्तार थामने के लिए फ्यूमिगेशन टनल यानी सैनिटाइजर रूम बनाया गया है. जब कोई व्यक्ति इस टनल में प्रवेश करेगा, फ्यूमिगेशन स्प्रे शुरू हो जाएगा. रेलवे का दावा है कि एंट्री गेट से प्रवेश कर आउट गेट से बाहर निकलने तक की अवधि में पूरा शरीर सैनिटाइज हो जाएगा. गौरतलब है कि जगाधारी हरियाणा के यमुनानगर जिले में स्थित है.

Advertisement

यह भी पढ़ें- कोरोना का असर, आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से होगी मोदी कैबिनेट की बैठक

हरियाणा में कोरोना वायरस के 49 से अधिक मामले सामने आ चुके हैं. हालांकि राहत की बात यह है कि इनमें से 24 मरीज पूरी तरह ठीक होकर हॉस्पिटल से डिस्चार्ज भी किए जा चुके हैं. गौरतलब है कि देश में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या 4000 के पार पहुंच गई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement