कोरोना का खौफ ऐसा, सड़क पर पड़े हजारों के नोट भी नहीं उठा रहे लोग

वीडियो सामने आने के बाद लोगों की तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं. कुछ लोगों का कहना है कि यह कोरोना वायरस संक्रमण फैलाने की साजिश हो सकती है.

Advertisement
सड़क पर पड़े नोट सड़क पर पड़े नोट

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 10 अप्रैल 2020,
  • अपडेटेड 8:44 PM IST

  • लोगों ने जताया शक- कोरोना फैलाने की साजिश तो नहीं
  • कोरोना के डर से लोगों ने नहीं उठाए सड़क पर पड़े नोट

कोरोना वायरस का कहर जारी है. कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए सरकार ने देश में लॉकडाउन लगाया है तो वहीं लोग भी कोरोना वायरस को लेकर पूरी सावधानी बरत रहे हैं. लोगों में कोरोना को लेकर खौफ भी बना हुआ है. लोगों के खौफ का अंदाजा इस बात से भी लगाया जा सकता है कि लोगों को 2000 से लेकर 100 रुपये तक के नोट सड़क पर पड़े हुए मिले लेकिन किसी व्यक्ति ने वे नोट नहीं उठाए.

Advertisement

वैसे तो जब सड़क पर लोगों को रुपये पड़े हुए दिख जाएं तो लोग तुरंत उन्हें उठाकर अपनी जेब में रख लेते हैं. लेकिन एक ऐसा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें दिख रहा है कि एक शख्स की जेब से 2000 से लेकर 100 रुपये तक के कुछ नोट रोड पर गिर गए. उस वक्त रोड पर अच्छी-खासी भीड़ थी. लेकिन किसी ने भी कोरोना वायरस के डर से उन नोटों को हाथ नहीं लगाया. हालांकि आजतक इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता.

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

बताया जा रहा है लोग कोरोना वायरस के संक्रमण के डर से दूर से ही उन नोटों को देखते रहे और चर्चा करते रहे कि क्या किया जाए. भीड़ से किसी ने सुझाव दिया कि नोटों पर पत्थर रख दिए जाएं. इसके बाद किसी शख्स ने कुछ नोटों पर पत्थर रख दिए. वहीं एक पुलिस वाला लोगों से एक जगह भीड़ लगाने से मना कर रहा था. हालांकि ये वीडियो कहां का है इस बात की पुष्टि भी नहीं हो पाई है.

Advertisement

जब ये वीडियो सामने आया तो लोगों की तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आईं. कुछ लोगों का कहना है कि यह कोरोना वायरस संक्रमण फैलाने की साजिश हो सकती है. तो वहीं कुछ लोगों ने पुराने टिक टॉक वीडियो का हवाला दिया है. उनका कहना है कि जिस तरह से टिक टॉक पर एक व्यक्ति ने नोट पर थूक लगाकर कोरोना फैलाने की धमकी की दी थी ये वैसा मामला भी हो सकता है.

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement