यूपी: लखनऊ के सदर बाजार इलाके में बढ़ी सख्ती, 7 हजार लोग होम क्वारनटीन

लखनऊ के सदर बाजार इलाके में सीलिंग के बावजूद संक्रमण के 60 मामले सामने आए हैं. वहीं इलाके के लोग तमाम कोशिशों और सख्ती के बावजूद लाकडॉउन और सीलिंग के आदेश को नहीं मान रहे हैं.

Advertisement
देश में कई इलाके सील (फोटो-पीटीआई) देश में कई इलाके सील (फोटो-पीटीआई)

शिवेंद्र श्रीवास्तव

  • लखनऊ,
  • 16 अप्रैल 2020,
  • अपडेटेड 1:39 PM IST

  • लखनऊ के सदर बाजार इलाके में बढ़ी सख्ती
  • सात हजार लोगों को होम क्वारनटीन किया गया

देश में कोरोना वायरस के मामलों में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है. वहीं उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में संक्रमित मरीजों की पुष्टि का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. अब कोरोना संक्रमण को देखते हुए लखनऊ के सदर बाजार इलाके में सख्ती बढ़ा दी गई है.

Advertisement

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

ज्वाइंट सीपी नवीन अरोरा ने बताया कि लखनऊ का सदर बाजार इलाका उत्तर प्रदेश का सबसे बड़ा कोरोना संक्रमित इलाका बन चुका है. सदर बाजार इलाके में सीलिंग के बावजूद संक्रमण के 60 मामले सामने आए हैं. वहीं इलाके के लोग तमाम कोशिशों और सख्ती के बावजूद लाकडॉउन और सीलिंग के आदेश को नहीं मान रहे हैं.

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...

उन्होंने बताया कि प्रशासन ने इलाके के करीब सात हजार लोगों को होम क्वारनटीन किया है. इलाके में सख्ती के लिए बैरिकेडिंग की संख्या बढ़ाई गई है. वहीं इलाके के लोगों का रवैया बेहद लापरवाही भरा है, जिसकी वजह से मामले तेजी से बढ़े हैं.

कोरोना पर भ्रम फैलाने से बचें, आजतक डॉट इन का स्पेशल WhatsApp बुलेटिन शेयर करें

Advertisement

अलग श्मशान

नवीन अरोरा का कहना है कि प्रशासन इलाके में मरने वाले लोगों के लिए अलग श्मशान स्थल की तलाश कर रहा है. दूसरे लोगों में संक्रमण फैलने से रोकने के लिए दूसरी जगह की तलाश की जा रही है, ताकि संक्रमित लोगों की मौत के बाद उन्हें सुरक्षित तरीके से दफनाया जा सके.

यह भी पढ़ें: कोरोना वायरस आम सर्दी-जुकाम से कितना अलग? ये होते हैं लक्षण

वहीं इलाके में सख्ती और नजर रखने के लिए चौबीस घंटे ड्रोन से निगरानी की जाएगी. इलाके में सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं. बता दें कि उत्तर प्रदेश में लगातार कोरोना वायरस के मामले बढ़े हैं. यूपी में अब तक 700 से ज्यादा कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि हो चुकी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement