CM भूपेश बघेल बोले- भारत में कोरोना को फैलने से नहीं रोक पाया केंद्र

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने केंद्र पर कोरोना को रोकने में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि हम राहुल गांधी की सलाह पर मार्च के पहले हफ्ते में ही सतर्क हो गए थे. यही वजह है कि हम महामारी को रोकने में सफल रहे.

Advertisement
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल

आनंद पटेल

  • नई दिल्ली,
  • 09 अप्रैल 2020,
  • अपडेटेड 2:09 PM IST

  • भूपेश बघेल बोले- फ्री में हो कोरोना टेस्ट

  • छत्तीसगढ़ में 78 हजार लोग होम क्वारनटीन

देश में कोरोना का खतरा तेजी से बढ़ता जा रहा है. अब तक 5734 सामने आ चुके हैं. इस बीच छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने केंद्र पर कोरोना को रोकने में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि हम राहुल गांधी की सलाह पर मार्च के पहले हफ्ते में ही सतर्क हो गए थे. यही वजह है कि हम महामारी को रोकने में सफल रहे.

Advertisement

सीएम भूपेश बघेल ने गुरुवार को कहा, 'कोरोना को भारत में घुसने से रोकने की जिम्मेदारी केंद्र सरकार की थी. अगर सभी अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों के यात्रियों को क्वारनटीन में रखा जाता, तो कोरोना को रोका जा सकता था. मैंने इस पर मार्च के पहले सप्ताह में राहुल गांधी की सलाह पर काम किया. हम महामारी को रोकने में सफल रहे.'

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

कोरोना जांच पर सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों के अनुसार प्राइवेट लैब में भी टेस्ट फ्री में होना चाहिए और इसका खर्चा केंद्र को उठाना चाहिए. उन्होंने कहा कि राज्य में 76 हजार लोग होम क्वारनटीन हैं. राज्य की सीमाएं सील हैं और गांव स्तर पर सीलिंग की कार्रवाई की गई है.

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...

Advertisement

मजदूरों के सवाल पर सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि गांवों में लौटने वाले प्रवासी मजदूरों को गांव की सीमा से बाहर रखा गया है. उनके लिए व्यवस्था की गई. उन्होंने मांग की कि केंद्र सरकार को जनधन के खातों में 500 की बजाए 750 रुपये भेजने चाहिए और सभी तीनों किस्तों को एक साथ भेजना चाहिए. भुगतान परिवार के सदस्यों के आधार पर होना चाहिए.

लॉकडाउन को बढ़ाने के सवाल पर भूपेश बघेल ने कहा कि 11 अप्रैल को पीएम नरेंद्र मोदी के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग है. हम इस बात का इंतजार कर रहे हैं कि केंद्र हमें लॉकडाउन को लेकर जानकारी साझा करें. क्या हमें लॉकडाउन आगे बढ़ाना है या नहीं?

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement