US में बाघिन मिली कोरोना पॉजिटिव, अब भारत ने जू के लिए दिए ये आदेश

अथॉरिटी की ओर से जारी पत्र में कहा गया है कि किसी भी कीपर या हैंडलर को सुरक्षा गियर, व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण (पीपीई) के बिना जानवरों के आसपास के क्षेत्र में अनुमति नहीं दी जानी चाहिए. यहां तक कि उन्हें चारा उपलब्ध कराते समय जानवरों से कम से कम संपर्क करना चाहिए.

Advertisement
चिड़ियाघरों के जानवरों पर खास ध्यान रखने की हिदायत चिड़ियाघरों के जानवरों पर खास ध्यान रखने की हिदायत

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 06 अप्रैल 2020,
  • अपडेटेड 5:30 PM IST

  • न्यूयॉर्क के एक चिड़ियाघर में बाघिन को कोरोना
  • 'जानवरों पर CCTV के जरिए नजर बनाए रखें'
  • हर 15 दिन में संदिग्ध जानवरों का टेस्ट होः CZA
न्यूयॉर्क के चिड़ियाघर में एक बाघिन के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद सेंट्रल जू अथॉरिटी (सीजेडए) ने सोमवार को देशभर के सभी चिड़ियाघरों को हाई अलर्ट पर रहने का निर्देश दिया है. अथॉरिटी की ओर से स्तनधारी जीवों खासकर बिल्लियों, नेवले और बंदरों पर बारीकी से नजर बनाए रखने को कहा गया है.

सेंट्रल जू अथॉरिटी के सदस्य सचिव एसपी यादव ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को भेजे अपने पत्र में कहा है कि न्यूयॉर्क के ब्रोनक्स चिड़ियाघर में एक बाघिन में कोरोना वायरस होने की पुष्टि यूनाइटेड स्टेट डिपार्टमेंट के एग्रीकल्चर्स नेशनल वेटनरी सर्विसेज लैबोरेटरीज की ओर से की जा चुकी है.

Advertisement

लगातार सतर्कता बरती जाए

पत्र में कहा गया है कि देश में चिड़ियाघरों को इसलिए उच्चतम सतर्कता बनाए रखने की सलाह दी जाती है और किसी भी असामान्य व्यवहार या लक्षणों के लिए सीसीटीवी का उपयोग करते हुए जानवरों पर हर समय नजर बनाए रखने की सलाह दी जाती है.

अथॉरिटी की ओर से कहा गया कि स्तनधारियों, खासतौर से बिल्लियों, नेवले और बंदरों पर बारीकी से नजर रखी जाए और संदिग्ध परिस्थितियों में कोरोना वायरस टेस्ट के लिए नामित पशु स्वास्थ्य संस्थानों में पाक्षिक रूप से नमूने भेजे जाएं.

पत्र में यह भी कहा गया कि ये नमूने भोपाल में राष्ट्रीय उच्च सुरक्षा पशु रोग संस्थान, हरियाणा के हिसार में राष्ट्रीय अनुसंधान केंद्र और उत्तर प्रदेश के बरेली में भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान को भेजे जा सकते हैं. साथ में यह भी हिदायत दी गई है कि बीमार जानवरों को आइसोलेट किया जाए और उन्हें क्वारनटीन किया जाए.

Advertisement

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...

यह भी कहा गया कि किसी भी कीपर या हैंडलर को सुरक्षा गियर, व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण (पीपीई) के बिना जानवरों के आसपास के क्षेत्र में अनुमति नहीं दी जानी चाहिए. उन्हें चारा उपलब्ध कराते समय जानवरों से कम से कम संपर्क करना चाहिए.

ब्रोनक्स जू में बाघिन पॉजिटिव

इससे पहले न्यूयॉर्क के ब्रोनक्स जू में एक बाघिन में कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. अमेरिका के कृषि विभाग के नेशनल वेटनरी सर्विसेज लैबरोटरीज के अनुसार, जानवरों में कोरोना पाए जाने की यह पहली घटना है.

इसे भी पढ़ें--- 5 मिनट के वीडियो में 5 संदेश, PM मोदी के मैसेज में छिपे हैं बड़े अर्थ

ब्रोनक्स जू के वाइल्डलाइफ कन्जरवेशन सोसाइटी के अनुसार, 4 साल की मलायन प्रजाति की बाघिन को कोरोना का संक्रमण चिड़ियाघर के किसी कर्मचारी के जरिए ही हुआ है. कर्मचारी पहले से ही कोरोना से संक्रमित रहा होगा और उसके संपर्क में आने से शेरनी को भी कोरोना हो गया.

हालांकि आम लोगों के लिए यह चिड़ियाघर 16 मार्च से ही बंद कर दिया गया था. नादिया से सैंपल लिया गया और परीक्षण किया गया जिसमें बाघिन पॉजिटिव पाई गई. अब 5 अन्य शेर और चीता का सैंपल लिया गया है, जिसमें कोरोना के लक्षण दिख रहे हैं. चिड़ियाघर के अन्य शेरों में भी इस वायरस के लक्षण दिख रहे हैं.

Advertisement

चिड़ियाघर की ओर से जारी सूचना के आधार पर बाघिन की बहन अजुल के अलावा अमूर टाइगर्स और 3 अफ्रीकन शेर को सूखी खांसी थी और उम्मीद की जा रही है कि वे जल्द ठीक हो जाएंगे. हालांकि अन्य जानवरों में इसके लक्षण नहीं दिखे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement