लालू के बाद तेजस्वी का नीतीश पर तंज, 84 दिन से घर से नहीं निकले CM

बिहार में राजनीति गरमाती जा रही है. पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी ने आरोप लगाया कि कोरोना महामारी के दौर में घर में 84 दिनों तक बैठे रहने वाले नीतीश कुमार देश के इकलौते ऐसे मुख्यमंत्री हैं. तेजस्वी ने नीतीश कुमार से यहां तक कहा कि अगर उन्हें घर से निकलने में डर लग रहा है तो वह उनके आगे-आगे चलने को तैयार हैं.

Advertisement
आरजेडी नेता और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव आरजेडी नेता और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव

रोहित कुमार सिंह

  • पटना,
  • 09 जून 2020,
  • अपडेटेड 9:05 AM IST

  • तेजस्वी- अगर आपको डर लग रहा है तो मेरे साथ निकलिए
  • लालू- किस प्रदेश का CM 83 दिन से घर से नहीं निकला
  • जेडीयू- नीतीश घर से बाहर निकल सकते हैं लेकिन लालू नहीं
कोविड-19 महामारी के बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पिछले 84 दिनों से घर से बाहर नहीं निकलने को लेकर राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) नेता तेजस्वी यादव ने उन पर तंज कसते हुए यहां तक कहा कि अगर उन्हें डर लग रहा है तो वो उनके आगे-आगे चलने को तैयार हैं. इससे पहले लालू प्रसाद भी मुख्यमंत्री के बाहर नहीं निकलने पर तंज कस चुके हैं.

तेजस्वी यादव ने आरोप लगाया है कि नीतीश कुमार पिछले 84 दिनों से महामारी के दौरान राज्य में स्वास्थ्य व्यवस्था, गरीबों और श्रमिकों की वस्तुस्थिति या फिर राज्य वासियों की हौसला अफजाई करने के लिए घर से बाहर तक नहीं निकले हैं.

Advertisement

CM नीतीश का पलटवार

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने तेजस्वी यादव के घर से बाहर नहीं निकलने के आरोप पर कहा, 'हमको कहता है बाहर नहीं निकले हैं. लॉकलाडन लागू है, पूरे देश में कहा जा रहा है कि नहीं निकला. प्रतिदिन एक-एक चीज की समीक्षा, सारा काम कर रहे हैं. खुद कहां रहता है भाग करके, इसका कोई ठिकाना नहीं है. पार्टी के लोगों को भी पता नहीं है.

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

इससे पहले पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी ने कहा कि कोरोना महामारी के दौर में घर में 84 दिनों तक बैठे रहने वाले नीतीश कुमार देश के इकलौते ऐसे मुख्यमंत्री हैं. तेजस्वी ने नीतीश कुमार को ऑफर दिया है कि वह अपने घर से बाहर निकलें और ऐसा करने में उन्हें अगर डर लग रहा है तो वह उनके आगे-आगे चलने को तैयार हैं.

Advertisement
लालू ने भी कसा था तंज

तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर कहा कि 84 दिनों से आप घर से बाहर नही निकले हैं. अगर डर है तो मैं आगे-आगे आपके साथ चलूंगा, लेकिन अब तो निकलिए. देशवासी कह रहे हैं कि बिहार के सीएम को डर लगता है. चुनाव आते जाते रहेंगे जनता को ऐसे मत छोड़िये.

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...

उन्होंने कहा कि देशवासी कह रहे हैं कि बिहार के CM को डर लगता है. सरकारी मशीनरी और संसाधनों का दुरूपयोग करते हुए आप प्रतिदिन घंटों अपने नेताओं से वीडियो कांफ़्रेंस करते हैं, लेकिन आम जनता को आपने पूछा तक नहीं. क्वारनटीन सेंटरों में आपने जनता की क्या दुर्गति की यह किसी से छुपा नहीं है. अब तो जागिए.

इससे पहले लालू प्रसाद यादव भी ट्विटर पर नीतीश को लेकर तंज कस चुके हैं. उन्होंने एक दिन पहले कहा था बूझो तो जानें? किस प्रदेश का डरपोक मुख्यमंत्री विगत 83 दिन से घर से बाहर नहीं निकला है? कोरोना भले ना भागे लेकिन ईयह मुख्यमंत्री जनता को बीच मँझधार में छोड़ के भाग गया है. इस रणछोड़ से हिसाब-किताब आने वाले चुनाव में सब लोग मिल-ज़ुल के लेंगे.

जेडीयू का पलटवार

तेजस्वी के तंज का जवाब देते हुए जेडीयू ने भी पलटवार किया और कहा कि नीतीश कुमार घर से बाहर निकल भी सकते हैं और चाहे तो घर में बैठकर सरकारी कामकाज कर भी सकते हैं मगर लालू प्रसाद फिलहाल जो जेल में बंद हैं उन्हें यह सौभाग्य प्राप्त नहीं है कि वह जेल से बाहर निकल सकें.

Advertisement

जेडीयू प्रवक्ता राजीव रंजन ने कहा कि नीतीश कुमार और लालू प्रसाद में क्या फर्क है, आरजेडी को समझ लेना चाहिए. नीतीश कुमार घर से बाहर निकल भी सकते हैं और घर के अंदर बैठकर फाइलें भी निपटा सकते हैं. मगर लालू प्रसाद यादव ऐसा नहीं कर सकते हैं. कानून की मार ने लालू प्रसाद को इस काबिल भी नहीं छोड़ा है कि वह चाहें भी तो बाहर निकल सकते.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement