वैक्सीन लगवाओ, गिफ्ट में टिफिन बॉक्स ले जाओ, मुफ्त सैंडविच-वड़ा पाव खाओ

फोटो स्टूडियो मालिक थम्बीदुरई ने प्लेट्स, ग्लास, टिफिन बॉक्स, जग जैसा किचन का सामान इकट्ठा किया और ऐलान किया कि जो भी सोमवार को वैक्सीन लगवाने आएगा उसे गिफ्ट मिलेगा.

Advertisement
वैक्सीनेशन के लिए लोगों को प्रेरित करने का अनोखा तरीका वैक्सीनेशन के लिए लोगों को प्रेरित करने का अनोखा तरीका

प्रमोद माधव

  • विल्लीपुरम/बालाघाट,
  • 02 जून 2021,
  • अपडेटेड 6:29 PM IST
  • गिफ्ट के जरिए वैक्सीन लगाने का आइडिया
  • लोगों को जागरूक करने का अनोखा तरीका
  • दिखने लगा लोगों में वैक्सीन का उत्साह

देश में अतीत में भी स्वास्थ्य से जुड़े बड़े जन-अभियानों के दौरान अफवाहों और भ्रांतियों की वजह से कुछ लोग उनसे कतराते दिखे थे. पल्स पोलियो अभियान में भी अफवाहों के चलते कुछ क्षेत्रों में लोगों ने अपने बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाने से इनकार कर दिया था. उन्हें पोलियो की खुराक बच्चों को पिलाने के लिए तैयार करने को जागरूकता अभियान छेड़ने के साथ बड़े धर्मगुरुओं और नामचीन लोगों का सहारा लिया गया था.

Advertisement

अब कोविड-19 टीकाकरण अभियान के दौरान भी ऐसी स्थिति का सामना करना पड़ रहा है जहां कई क्षेत्रों में लोग अफवाहों की वजह से वैक्सीन लेने से बच रहे हैं. सरकारी स्वास्थ्य विभागों से जुड़ा स्टाफ और अन्य हेल्थ वर्कर्स उन्हें समझाने की कोशिश कर रहे हैं कि कोविड-19 से बचाव के लिए टीकाकरण कितना जरूरी है.  

निजी स्तर पर भी कुछ वॉलन्टियर्स लोगों को कोविड-19 की वैक्सीन लेने के लिए तैयार करने में जुटे हैं. ऐसा ही कुछ तमिलनाडु के विल्लुपुरम जिले में देखने को मिला. यहां लोगों को वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित करने को एक फोटो स्टूडियो मालिक ने अनोखा तरीका अपनाया.  

गिफ्ट के जरिए वैक्सीन लगाने का आइडिया

यहां शनिवार से किलियुर रूरल हेल्थ सेंटर से आई एक टीम कुन्नाथुर गांव में वैक्सीनेशन कैंप चला रही थी. इस गांव में करीब 3,000 वयस्क रहते हैं. लेकिन शनिवार और रविवार को गांव से सिर्फ 25 लोग ही वैक्सीन लगवाने के लिए आगे आए. ये स्थिति देखकर गांव के ही रहने वाले 30 साल के आर थम्बीदुरई के जेहन में लोगों को वैक्सीनेशन के लिए तैयार करने को एक आइडिया आया.

Advertisement

फोटो स्टूडियो मालिक थम्बीदुरई ने प्लेट्स, ग्लास, टिफिन बॉक्स, जग जैसा किचन का सामान इकट्ठा किया और ऐलान किया कि जो भी सोमवार को वैक्सीन लगवाने आएगा उसे गिफ्ट मिलेगा. ये आइडिया काम कर गया और सोमवार को गांव से 80 लोग वैक्सीन लगवाने के लिए आए. थम्बीदुरई के मुताबिक सोमवार को और ज्यादा लोगों का वैक्सीनेशन हो सकता था लेकिन मेडिकल टीम के पास वैक्सीन की कमी हो गई. मेडिकल टीम पहले दो दिन के टर्नआउट के हिसाब से ही कम वैक्सीन लेकर आई थी. 

वैक्सीन लगवाएं, सैंडविच-वड़ा पाव मुफ्त खाएं 

मध्य प्रदेश के बालाघाट शहर में एक कैफे है जहां अधिकतर युवा ग्राहक आते हैं.  इस कैफे को चलाने वाले अक्षय, शशांक और रोहित भी युवा हैं. इस कैफे ने वैक्सीनेशन के लिए लोगों को प्रेरित करने के लिए एक मुहिम शुरू की है. इस कैफे में वैक्सीनेशन का सर्टिफिकेट दिखा कर मुफ्त सैंडविच-वड़ा पाव लिया जा सकता है. इसके अलावा अन्य चीजों पर भी डिस्काउंट मिलता है. कैफे में एक खास सेल्फी काउंटर भी बनाया गया है जहां लिखा हुआ है- 'Proudly Vaccinated'. 

क्लिक करें- कोरोना की वैक्सीन लगवाने से मौत का खतरा? नोबेल विजेता के वायरल मैसेज की ये है सच्चाई 

कैफे के युवा संचालक कहते हैं कि “कोविड-19 से बचाव के लिए बहुत जरूरी है, ये बात सभी को समझनी चाहिए. अगर कोई युवा वैक्सीन लगवाता है तो वो घर के अपने बाकी सदस्यों को भी इसके लिए तैयार करेगा. हम इस जनहित की मुहिम के लिए अपनी तरफ से ये थोड़ा सा योगदान दे रहे हैं.

Advertisement

(रिपोर्ट- अतुल वैद्य) 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement