लॉकडाउन के बीच आज से सबके लिए रेल सेवा की शुरुआत होने जा रही है. पहले दिन इसकी शरूआत 8 ट्रेनों के सफर से शुरू होगी. यात्रा वहीं कर सकेंगे, जिनके पास कंफर्म है. इसके साथ ही अगर आपका घर ट्रेन के डेस्टिनेशन से दूर है तो टिकट बुक कराने से पहले घर तक जाने की व्यवस्था कर लें, क्योंकि देश में सार्वजनिक परिवहन की सुविधा बंद है.
दरअसल सवाल उठ रहा था कि दिल्ली से चलकर अगर कोई मुगलसराय, भोपाल या पटना उतरता है तो वह घर कैसे जाएगा? अगर किसी को मुगलसराय से आजमगढ़-मऊ जाना हो या फिर पटना से आस-पास के जिलों में जाना हो तो क्या होगा? इसके लिए फिलहाल राज्य सरकारों की ओर से कोई इंतजाम नहीं किया गया है. इसका इंतजाम आपको खुद करना होगा.
मास्क-सोशल डिस्टेसिंग और कन्फर्म टिकट, रेल यात्रा के लिए गृह मंत्रालय ने जारी किए निर्देश
रेलवे टिकट ही होगा कर्फ्यू पास
अब ऐसे में फिर सवाल उठता है कि अगर आप अपनी गाड़ी से यात्रा करते हैं तो वाहन पास की जरूरत होगी या नहीं? रेलवे और राज्य सरकारों ने यात्रा कर रहे लोगों के टिकट को ही कर्फ्यू पास मानने का फरमान जारी किया है. इसका मतलब है कि आप अपना टिकट दिखाकर अपनी गाड़ी से घर जा सकते हैं. अलग से पास बनवाने की जरूरत नहीं पड़ेगी.
कोरोना पर फुल कवरेज के लिए यहां क्लिक करें
अपने संसाधन से ही पहुंचना होगा घर
हालांकि, अब सवाल उठता है कि जिन लोगों के पास अपना साधन नहीं है, वो क्या करें? इस बाबत राज्य सरकारों की ओर से कोई खास गाइडलाइन नहीं जारी की गई है. अभी राज्य सरकारें श्रमिक एक्सप्रेस से आ रहे मजदूरों को सरकारी बसों के जरिए उनके गृह जिले में भेज रही हैं, लेकिन स्पेशल ट्रेनों से पहुंचने वाले लोगों के लिए फिलहाल कोई व्यवस्था नहीं है.
देश-दुनिया के किस हिस्से में कितना है कोरोना का कहर? यहां क्लिक कर देखें
आज चलेंगी ये 8 ट्रेनें
1. नई दिल्ली से डिब्रूगढ़ (स्टॉपेज: दीमापुर, लमदिंग, गुवाहाटी, कोकराझर, मरैनी, न्यू जलपाईगुरी, कटिहार, बरौनी, दानापुर, पंडित दीनदयाल जंक्शन, प्रयागराज, कानपुर सेंट्रल)
2. नई दिल्ली से बेंगलुरु (स्टॉपेज: अनंतपुर, गुंतकल, सिकंदराबाद, नागपुर, भोपाल, झांसी)
3. नई दिल्ली से बिलासपुर (स्टॉपेज: रायपुर, नागपुर, भोपाल, झांसी)
4. हावड़ा से नई दिल्ली (स्टॉपेज: आसनसोल, धनबाद, गया, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, प्रयागराज, कानपुर सेंट्रल)
5. राजेंद्र नगर से नई दिल्ली (स्टॉपेज: पटना जंक्शन, पंडित दीन दयाल उपाध्याय, प्रयागराज, कानपुर सेंट्रल)
6. बेंगलुरु से नई दिल्ली (स्टॉपेज: अनंतपुर, गुंतकल, सिकंदराबाद, नागपुर, भोपाल, झांसी)
7. मुंबई सेंट्रल से नई दिल्ली (स्टॉपेज: सूरत, वडोदरा, रतलाम, कोटा)
8. अहमदाबाद से नई दिल्ली (स्टॉपेज: पालनपुर, अबु रोड, जयपुर, गुड़गांव)
aajtak.in