बॉर्डर सील होने से बढ़ी नर्सों की दिक्कत, प्रियंका ने की ये मांग

कोरोना के बढ़ते संक्रमण के कारण दिल्ली-नोएडा और गाजियाबाद बॉर्डर को सील कर दिया गया है. इससे नर्सों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. आल इंडिया नर्स फेडरेशन ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को चिट्ठी भी लिखी है.

Advertisement
आल इंडिया नर्स फेडरेशन ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को चिट्ठी भी लिखी है (फोटो-PTI) आल इंडिया नर्स फेडरेशन ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को चिट्ठी भी लिखी है (फोटो-PTI)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 22 अप्रैल 2020,
  • अपडेटेड 3:53 PM IST

  • नर्सों ने अमित शाह को लिखी चिट्ठी
  • बॉर्डर पर पुलिस उत्पीड़न का आरोप

कोरोना के बढ़ते संक्रमण के कारण दिल्ली-नोएडा और गाजियाबाद बॉर्डर को सील कर दिया गया है. इससे कई लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इनमें नर्स भी शामिल हैं. आल इंडिया नर्स फेडरेशन ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को चिट्ठी भी लिखी है. इस चिट्ठी को शेयर करते हुए कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने उचित कार्रवाई की मांग की है.

Advertisement

प्रियंका गांधी वाड्रा ने बुधवार को ट्विटर पर लिखा, 'एनसीआर में रहने वाली हमारी बहुत सी नर्सें रोज ड्यूटी करने दिल्ली आती हैं. नर्सों के संगठन आल इंडिया नर्स फेडरेशन ने एक पत्र लिखकर मांग की है कि नर्सों को यूपी-दिल्ली बॉर्डर पर परेशान किया जा रहा है. कृपया इस मामले का संज्ञान लें. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन.'

आल इंडिया नर्स फेडरेशन ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को लिखी चिट्ठी में कहा, 'कल यूपी पुलिस ने हमें रोक लिया है. यहां तक जिन कारों को खुद नर्स चला रही थीं, उनको रोक लिया गया था. आईडी कार्ड दिखाने के बाद भी हमें नहीं जाने दिया जा रहा था. हमारी तरह ही डॉक्टर और बाकी मेडिकल स्टाफ के साथ बर्ताव किया जा रहा है.'

Advertisement

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

नर्सों ने कहा, 'पुलिस की ओर से सबसे अधिक प्रताड़ित उनके परिवार के सदस्यों को किया जा रहा है, जब वह पिक या ड्राप करने आते-जाते हैं. पुलिस की ओर से नर्सों के आईडी कार्ड की फोटोकॉपी या हॉस्पिटल की ओर से जारी कागजात को देखने से मना किया जा रहा है. यह सब तब हो रहा है, जब गाजियाबाद और नोएडा में कोरोना के मामले बढ़े हैं.'

गृह मंत्री अमित शाह से अपील करते हुए नर्सों ने कहा, 'एक ओर आपका मंत्रालय बहुत अच्छा काम कर रहा है. हमारे मकानमालिकों से घर से न निकालने के लिए कहा जा रहा है, दूसरी ओर से हमें घर आने-जाने में दिक्कत हो रही है. ऐसे में इस समस्या का समाधान किया जाना जरूरी है.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement