कोरोना से जंग के बीच मद्रास HC के चीफ जस्टिस ने याद दिलाई सुभाष चंद्र बोस की ये बात

सुभाष चंद्र बोस ने कहा था कि ये हमारा कर्तव्य है कि हम अपनी स्वतंत्रता का मोल अपने खून से चुकाएं. हमें अपने बलिदान और परिश्रम से जो आजादी मिली, हमारे अंदर उसकी रक्षा करने की ताकत होनी चाहिए.

Advertisement
देश को स्वस्थ वातावरण वापस देना हमारा कर्तव्य देश को स्वस्थ वातावरण वापस देना हमारा कर्तव्य

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 27 मार्च 2020,
  • अपडेटेड 5:27 PM IST

  • कोरोना से लड़ा हमारा कर्तव्य
  • देश को वापस दें स्वस्थ वातावरण

कोरोना वायरस से लड़ने के लिए सरकार लॉकडाउन समेत कई महत्वपूर्ण फैसले ले रही है. इसके बावजूद कई ऐसे लोग हैं जो इस महामारी की गंभीरता को नहीं समझ रहे हैं. मद्रास हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश एपी शाही ने एक पत्र के जरिए अपने कानूनी समुदाय के लोगों को याद दिलाते हुए लिखा कि कोरोना वायरस से लड़ना हम सबका कर्तव्य है. सुभाष चंद्र बोस ने हमें इस तरह के कर्तव्यों का आभास कराते हुए कहा था कि देश को स्वस्थ और शांतिपूर्ण वातावरण के लिए लड़ना हमारा कर्तव्य है.

Advertisement

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्लिक करें

जाहिर है सुभाष चंद्र बोस ने कहा था कि ''एक सैनिक के रूप में आपको हमेशा तीन आदर्शों को संजोना और उन पर जीना होगा: सच्चाई, कर्तव्य और बलिदान. जो सिपाही हमेशा अपने देश के प्रति वफादार रहता है, जो हमेशा अपना जीवन बलिदान करने को तैयार रहता है, वो अजेय है. अगर तुम भी अजेय बनना चाहते हो तो इन तीन आदर्शों को अपने ह्रदय में समाहित कर लो.''

कोरोना पर aajtak.in का विशेष वॉट्सऐप बुलेटिन डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें

सुभाष चंद्र बोस ने कहा था, 'ये हमारा कर्तव्य है कि हम अपनी स्वतंत्रता का मोल अपने खून से चुकाएं. हमें अपने बलिदान और परिश्रम से जो आजादी मिली, हमारे अंदर उसकी रक्षा करने की ताकत होनी चाहिए.'

Advertisement

जाहिर है कोरोना वायरस पूरे मनुष्य जाति के लिए खतरा बना हुआ है. ऐसे में देश को पहले जैसा माहौल वापस देना, नागरिक होने के नाते हमारा कर्तव्य है. अगर देश के सभी लोग इस महामारी से बचाने में अपनी भूमिका नहीं देंगे तो भारत का बहुत नुकसान होगा. इसलिए एक जिम्मेदार नागरिक होने के नाते हमारा कर्तव्य है कि देश को होनेवाले बड़े नुकसान से बचाएं.

कोरोना वायरस अपडेट्स के लिए यहां क्लिक करें...

कोरोना वायरस के मामले बढ़कर 724 हुए

भारत में कोरोना वायरस के कारण मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर शुक्रवार को 14 हो गई और संक्रमित मामले 724 पर पहुंच गए.

स्वास्थ्य मंत्रालय ने सुबह नौ बजकर 15 मिनट पर अपने ताजा आंकड़ों में बताया कि महाराष्ट्र में चार लोगों की मौत हो गई जबकि गुजरात में तीन. हालांकि गुजरात सरकार ने स्पष्ट किया है कि गुजरात में मरने वाले तीनों मरीज अन्य रोग से पीड़ित थे.

कर्नाटक में अभी तक दो लोग जान गंवा चुके हैं जबकि मध्य प्रदेश, तमिलनाडु, बिहार, पंजाब, दिल्ली, पश्चिम बंगाल, जम्मू कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में एक-एक शख्स की मौत हुई.

आंकड़ों के अनुसार, देश में कोविड-19 के ऐसे मामलों की संख्या 640 है जिनमें रोगियों का उपचार चल रहा है जबकि 66 लोग या तो स्वस्थ हो गए या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई तथा एक व्यक्ति कहीं चला गया.

Advertisement

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...

मंत्रालय ने बताया कि संक्रमित लोगों के कुल 724 मामलों में 47 विदेशी नागरिक भी शामिल हैं.

अमेरिका में एक दिन में 16000 संक्रमित मिले

अमेरिका में कोरोना वायरस के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं और गुरुवार को एक ही दिन में 16,000 से अधिक मामलों की पुष्टि हुई है. इसके साथ ही COVID-19 के मरीजों की संख्या बढ़कर 85,088 हो गई जो किसी भी देश के लिए सबसे अधिक है.

कोरोना वायरस पर आंकड़े मुहैया कराने वाली वेबसाइट वर्ल्डोमीटर के अनुसार, अमेरिका ने कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या के मामले में चीन (81,285) और इटली (80,589) को भी पीछे छोड़ दिया है.

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement