बीजेपी सांसद वरुण गांधी कोरोना पॉजिटिव, तीन दिन से पीलीभीत में कर रहे थे चुनाव प्रचार

भाजपा नेता वरुण गांधी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव (Varun gandhi corona positive) आई है. उन्होंने बताया कि चुनाव प्रचार के लिए 3 दिनों तक पीलीभीत में रहने के बाद मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

Advertisement
वरुण गांधी. -फाइल फोटो वरुण गांधी. -फाइल फोटो

aajtak.in

  • पीलीभीत,
  • 09 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 11:31 AM IST
  • पीलीभीत में चुनाव प्रचार में जुटे थे वरुण गांधी
  • साथी नेताओं से कोरोना जांच की अपील की

भाजपा नेता वरुण गांधी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. उन्होंने बताया कि चुनाव प्रचार के लिए 3 दिनों तक पीलीभीत में रहने के बाद मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग को उम्मीदवारों और राजनीतिक कार्यकर्ताओं को कोरोना का बूस्टर डोज लगवाना चाहिए. बता दें कि शुक्रवार को यूपी में 7 चरणों में विधानसभा चुनाव के लिए तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है.

Advertisement

बताया जा रहा है कि वरुण गांधी चुनाव प्रचार के सिलसिले में पीलीभीत गए थे. यहां उन्होंने अपनी पार्टी की उपलब्धियों के संबंध में जनसभाओं में भाग लिया था और लोगों से मुलाकात भी की थी. इस दौरान उनकी तबीयत खराब होने पर उन्होंने कोरोना जांच कराई जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. सांसद ने अपने साथी नेताओं और अपने संपर्क में आए लोगों से एहतियातन कोरोना जांच कराने की अपील की है. साथ ही वरुण गांधी ने चुनाव आयोग से राजनीतिक कार्यकर्ताओं और उम्मीदवारों को कोरोना का डोज लगवाने की अपील की है.

पीलीभीत में चौथे चरण में होगा मतदान

यूपी में चौथे चरण का मतदान 23 फरवरी को होगा. इसमें पीलीभीत, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, लखनऊ, उन्नाव, रायबरेली, फतेहपुर, बांदा जिले में वोटिंग होगी. इस बार भी यूपी में मतदान की शुरूआत पश्चिम यूपी से होगी और पूर्वांचल में अंतिम चरण में वोटिंग होगी.

Advertisement

7 चरणों में होंगे विधानसभा चुनाव

यूपी में 7 चरणों में चुनाव होंगे पहले चरण के तहत 10 फरवरी को वोटिंग होगी. दूसरा चरण 14 फरवरी, तीसरा चरण 20 फरवरी, चौथा चरण 23 फरवरी, 5वां चरण 27 फरवरी, छठा चरण 3 मार्च और 7वां चरण 7 मार्च को संपन्न होगा. 10 मार्च को मतगणना होगी और नतीजे आएंगे. यूपी विधानसभा का कार्यकाल 14 मई 2022 को पूरा हो रहा है. ऐसे में 14 मई से पहले हर हाल में विधानसभा और नई सरकार के गठन की प्रकिया पूरी होनी है. 

ये भी पढ़ें

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement