बेटी को लाने कार से कोटा गए BJP विधायक अनिल सिंह, प्रशासन ने ड्राइवर से मांगी सफाई

बिहार विधानसभा सचिवालय की ओर से जारी एक पत्र में कहा गया कि अनिल सिंह सत्तारूढ़ दल के सचेतक हैं, इसलिए अपने आधिकारिक काम को करने के लिए उन्हें यह विभागीय वाहन आवंटित की गई है, इसका इस्तेमाल सचेतक को बिहार राज्य के अंदर ही करना है.

Advertisement
बीजेपी विधायक अनिल सिंह बीजेपी विधायक अनिल सिंह

सुजीत झा

  • पटना,
  • 20 अप्रैल 2020,
  • अपडेटेड 11:02 PM IST

  • कार के ड्राइवर से मांगी गई सफाई
  • कोटा से बेटी को लेकर आए थे सिंह
  • विधानसभा सचिवालय ने मांगी सफाई
बिहार के बीजेपी विधायक अनिल सिंह जिस कार के जरिए नवादा से कोटा गए, उस कार के ड्राइवर के खिलाफ एक्शन लिया गया है. दरअसल हिसुआ के बीजेपी विधायक अनिल सिंह विधानसभा सचिवालय की गाड़ी से अपनी बेटी को लाने कोटा गए थे, अनिल सिंह सत्तारूढ़ दल के सचेतक हैं इस नाते उन्हें विधानसभा से गाड़ी मिली है.

Advertisement

सचेतक होने के नाते विधायक को मिली है विधानसभा की कार

हालांकि नियमों के मुताबिक विधायक महोदय को इस गाड़ी का इस्तेमाल अपने आधिकारिक काम के लिए करना है. हालांकि यहां नियमों का उल्लंघन किया गया है.

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें

बिहार विधानसभा सचिवालय की ओर से जारी एक पत्र में कहा गया है कि अनिल सिंह सत्तारूढ़ दल के सचेतक हैं, इसलिए अपने आधिकारिक काम को करने के लिए उन्हें यह विभागीय वाहन आवंटित किया गया है, इसका इस्तेमाल सचेतक को बिहार राज्य के अंदर ही करना है.

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

बिहार के अंदर ही करना है कार का इस्तेमाल

पत्र के मुताबिक इस बाबत सचिवालय द्वारा सभी चालकों को निर्देश दिया गया है कि किसी भी परिस्थिति में सचिवालय की अनुमति के बिना विभाग की गाड़ियों को राज्य के बाहर नहीं ले जाना है, अगर किसी मामले में इन्हें कोई विधायक राज्य के बाहर वाहन ले जाने को कहते हैं तो संबंधित चालक को इसकी सूचना सचिवालय को तुरंत देनी है. इसके बाद ही सचिवालय तय करेगा कि गाड़ी बाहर जाएगी या नहीं.

Advertisement

बिहार विधानसभा के उप निदेशक संजय कुमार सिंह ने कहा है कि नियमों के खिलाफ सचिवालय की पूर्व अनुमति के बिना वाहन को राज्य से बाहर ले जाने पर सचिवालय का रुख सख्त है और संबंधित वाहन के चालक शिवमंगल चौधरी को 24 घंटे के अंदर जवाब देने को कहा गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement