कोटा से छात्रों की वापसी के लिए पटना में प्रदर्शन, कई स्टूडेंट गिरफ्तार

पटना विश्वविद्यालय गेट पर कोटा के छात्रों को वापस लाने की मांग को आद छात्रों ने प्रदर्शन किया. प्रदर्शन कर रहे पटना विश्वविद्यालय छात्र संघ अध्यक्ष मनीष कुमार और उनके साथी छात्रों को गिरफ्तार कर लिया गया है.

Advertisement
प्रदर्शन कर रहे छात्रों को पुलिस ने किया गिरफ्तार (फाइल फोटो-PTI) प्रदर्शन कर रहे छात्रों को पुलिस ने किया गिरफ्तार (फाइल फोटो-PTI)

सुजीत झा

  • नई दिल्ली,
  • 28 अप्रैल 2020,
  • अपडेटेड 1:49 PM IST

  • कोटा से बच्चों को वापस बुलाने का मामला
  • नीतीश सरकार के खिलाफ पटना में प्रदर्शन

बिहार में कोटा से छात्रों की वापसी का मामला बढ़ा होता जा रहा है. पटना विश्वविद्यालय गेट पर कोटा के छात्रों को वापस लाने की मांग को आद छात्रों ने प्रदर्शन किया. प्रदर्शन कर रहे पटना विश्वविद्यालय छात्र संघ अध्यक्ष मनीष कुमार और उनके साथी छात्रों को गिरफ्तार कर लिया गया है.

Advertisement

ये सभी छात्र लॉक डाउन के दौरान पटना विश्वविद्यालय गेट आज कोटा के छात्रों को वापस लाने के लिए धरने पर बैठने आये थे, लेकिन बैठने के साथ ही वहां पीरबहोर पुलिस पहुंच गई और छात्रों को गिरफ्तार कर ली. इस दौरान पुलिस और छात्रों के बीच जमकर झड़प भी हुई.

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

क्या है पूरा मामला

राजस्थान के कोटा में लॉकडाउन की वजह से उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, असम, बिहार समेत कई प्रदेशों के बच्चे फंस गए थे. यह बच्चे यहां कोचिंग करते हैं. बिहार को छोड़कर बाकी सभी प्रदेशों ने अपने बच्चों को वापस बुला लिया है, लेकिन बिहार की नीतीश सरकार ने बच्चों को वापस न बुलाने का फैसला किया.

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...

नीतीश सरकार के फैसले के खिलाफ कोटा में बच्चों ने प्रदर्शन किया तो अब पटना में विश्वविद्यालय के छात्र प्रदर्शन कर रहे हैं. इस बीच सीएम नीतीश कुमार ने कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए एक नीति की मांग की है. उन्होंने कहा कि गृह मंत्रालय की ओर से आवाजाही की इजाजत नहीं है तो फिर कैसे बच्चे बुलाए जा रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement