भारत में कोरोना के यूके स्ट्रेन मरीजों की संख्या 38 हुई, जानें कहां कितने

इन 38 मरीजों में से 10 बंगलुरु के नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ मेंटल हेल्थ एंड न्यूरो-साइंसेज में, 3 CCMB हैदराबाद में, 5 NIV पुणे में, 11 IGIB दिल्ली में, 8 NCDC दिल्ली में और एक कोलकाता के NCBG में पाए गए हैं. 

Advertisement
नया कोरोना स्ट्रेन पुराने कोरोना वायरस से खतरनाक बताया जा रहा है. नया कोरोना स्ट्रेन पुराने कोरोना वायरस से खतरनाक बताया जा रहा है.

मिलन शर्मा

  • दिल्ली,
  • 04 जनवरी 2021,
  • अपडेटेड 4:59 PM IST
  • पहले नए कोरोना स्ट्रेन के मरीजों की संख्या 29 थी
  • केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय कर रहा है निगरानी
  • ब्रिटेन से आए हुए लोगों को किया जा रहा है ट्रैक

पूरी दुनिया भर में कोरोना वायरस की वैक्सीन तैयार की जा रही है, इधर भारत में भी कोविशील्ड और कोवैक्सीन नाम की दो वैक्सीनों के आपातकालीन उपयोग के लिए अनुमति दे दी गई है, लेकिन कोरोना वायरस की दूसरी स्ट्रेन ने भारत में भी अपना प्रसार करना शुरू कर दिया. भारत में कोरोना वायरस की यूके म्यूटेंट स्ट्रेन से संक्रमित कुल लोगों की संख्या अब 38 पहुंच चुकी है. इससे पहले यूके वेरिएंट के संक्रमित मरीजों की संख्या मात्र 29 थी.

Advertisement

इन 38 मरीजों में से 10 बंगलुरु के नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ मेंटल हेल्थ एंड न्यूरो-साइंसेज में, 3 CCMB हैदराबाद में, 5 NIV पुणे में, 11 IGIB दिल्ली में, 8 NCDC दिल्ली में, और 1 कोलकाता के NCBG में पाए गए हैं. 

देखें- आजतक LIVE TV

पिछले हफ्ते ही यूके वेरिएंट को ख्याल में रखते हुए स्वास्थ्य मंत्री ने कहा था, ''स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है साथ ही राज्यों को भी निगरानी रखने के लिए लगातार सलाह दी जा रही है.''

आपको बता दें कि अभी तक यूके वेरिएंट का संक्रमण डेनमार्क, नीदरलैंड, ऑस्ट्रेलिया, इटली, स्वीडन, फ्रांस, स्पेन, स्विट्ज़रलैंड, जर्मनी, कनाडा, जापान, लेबनान और सिंगापुर जैसे देशों में पहुंच चुका है.

सरकारी आंकड़ों के अनुसार, लगभग 33,000 यात्री 25 नवंबर से 23 दिसंबर की मध्यरात्रि के बीच यूके से विभिन्न भारतीय हवाई अड्डों पर पहुंचे हैं, उन सभी यात्रियों को ट्रैक किया जा रहा है, उनके टेस्ट लिए जा रहे हैं.

Advertisement

यूके में फैले इस वायरस को देखते हुए भारत सरकार ने यूके से आने-जाने वाली फ्लाइट्स पर बैन लगा दिया था, जो जल्द ही फिर से शुरू होने वाली है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement