कोरोना: गुजरात में अहमदाबाद समेत तीन शहरों से कर्फ्यू हटा, अब लॉकडाउन लागू

कोरोना वायरस के बढ़ते असर के बीच गुजरात से एक राहत की खबर आई है. यहां पर तीन शहरों में लागू कर्फ्यू को हटाया गया है और इसी के साथ लॉकडाउन लागू कर दिया गया है. ऐसे में जरूरत के सामन को लेकर लोगों को कुछ राहत मिल सकती है.

Advertisement
कोरोना संकट के बीच गुजरात के तीन शहरों से कर्फ्यू हटा (फोटो: पीटीआई) कोरोना संकट के बीच गुजरात के तीन शहरों से कर्फ्यू हटा (फोटो: पीटीआई)

गोपी घांघर

  • अहमदाबाद,
  • 24 अप्रैल 2020,
  • अपडेटेड 9:03 AM IST

  • कोरोना संकट के बीच गुजरात से राहत की खबर
  • अहमदाबाद समेत तीन शहरों से कर्फ्यू हटा

कोरोना वायरस महासंकट के बीच देश में लॉकडाउन लगातार जारी है. इस दौरान कई क्षेत्र ऐसे भी थे, जहां पर सख्ती बरतने के लिए कर्फ्यू लगाया गया था. गुजरात के अहमदाबाद, सूरत और राजकोट में बीते कई दिनों से लगा कर्फ्यू अब हटा लिया गया है. शुक्रवार सुबह से इन तीनों शहरों में लॉकडाउन लागू होगा. यानी जरूरी कामकाज के लिए या सामान लेने के लिए लोग घर से बाहर आ सकेंगे.

Advertisement

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

गौरतलब है कि गुजरात में इन तीन जिलों में कोरोना वायरस के मामले तेजी से उछाल ले रहे थे, इसी के बाद प्रशासन ने यहां सख्ती बढ़ाने का फैसला लिया था. अकेले अहमदाबाद में अबतक कोरोना वायरस के 1500 से अधिक मामले सामने आ चुके हैं, जिसने प्रशासन की नींद उड़ाने का काम किया.

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...

अगर पूरे गुजरात की बात करें, तो स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार अबतक राज्य में 2500 के करीब आंकड़े सामने आ चुके हैं, जबकि 100 से अधिक लोगों की जान चली गई है. महाराष्ट्र के बाद देश में किसी राज्य में इतनी मौतों वाला गुजरात दूसरा ही राज्य है.

देश-दुनिया के किस हिस्से में कितना है कोरोना का कहर? यहां क्लिक कर देखें

Advertisement

अहमदाबाद शहर में कोरोना वायरस के मामले अधिक होने का मुख्य कारण तबलीगी जमात से लौटे लोग भी रहे. यहां दिल्ली, इंदौर जैसे शहरों से लोग वापस आए जिसकी वजह से कोरोना वायरस के मामलों में तेजी आई. हालांकि, प्रशासन ने इससे निपटने के लिए टेस्टिंग और सैनिटाइजेशन पर जोर दिया.

बता दें कि देश के कई इलाकों में लगातार कोरोना वायरस का असर काबू में पाया जा रहा है. गुरुवार को स्वास्थ्य मंत्रालय के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, देश में 70 से अधिक ऐसे जिले हैं जहां पर पिछले 14 दिनों में कोरोना वायरस का कोई नया केस नहीं सामने आया है. ऐसे में लॉकडाउन का पालन सख्ती से किया जाए, तो इससे फायदा मिल सकता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement