फिट हुआ कोरोना पीड़ित पिज्जा डिलीवरी ब्वॉय, बताया- किन हालात से गुजरा

आजतक ने जब पिज्जा डिलीवरी ब्वॉय से उसके अब तक के सफर के बारे में जानने के लिए बातचीत की तो उसने कहा कि उसके लिए सही इलाज करा पाना वास्तव में कठिन था. उसने बताया कि मुझे एक अस्पताल से दूसरे अस्पताल जाना पड़ता था.

Advertisement
80 फीसदी फिट हुआ पिज्जा डिलीवरी ब्वॉय (फाइल फोटो) 80 फीसदी फिट हुआ पिज्जा डिलीवरी ब्वॉय (फाइल फोटो)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 23 अप्रैल 2020,
  • अपडेटेड 8:54 AM IST

  • 80 फीसदी फिट हुआ पिज्जा डिलीवरी ब्वॉय
  • क्वारनटीन सेंटर में चल रहा है उसका इलाज

अब से एक हफ्ते पहले दक्षिण दिल्ली के मालवीय नगर में एक पिज्जा डिलीवरी ब्वॉय के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद से हड़कंप मच गया था. उसके 17 साथी और 72 परिवारों को क्वारनटीन कर दिया गया था.कोरोना पॉजिटिव पाए गए इस डिलीवरी ब्वॉय का फिलहाल क्वारनटीन सेंटर में इलाज चल रहा है और वह 80 फीसदी फिट भी हो चुका है.

Advertisement

आजतक ने जब पिज्जा डिलीवरी ब्वॉय से उसके अब तक के सफर में जानने के लिए बातचीत की तो उसने कहा कि उसके लिए सही इलाज करा पाना वास्तव में कठिन था. उसने बताया कि मुझे एक अस्पताल से दूसरे अस्पताल जाना पड़ता था. डिलीवरी ब्वॉय ने बताया कि 24 मार्च के आसपास वह थोड़ा असहज महसूस करने लगा था और सफदरजंग अस्पताल में एक डॉक्टर से सलाह ली.

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...

पिज्जा डिलीवरी ब्वॉय के मुताबिक, डॉक्टर ने बताया कि वह ठीक है और उसे एक दवा भी दी गई. डॉक्टर ने उसे बताया कि वह दोबारा काम पर लौट सकता है. डिलीवरी ब्वॉय ने आगे बताया कि कुछ दिनों के बाद उसे फिर वैसा ही महसूस होने लगा और इस बार उन्होंने बुखार और खांसी भी आनी शुरू हो गई. फिर उसने उसी अस्पताल का दौरा किया और 1 से 8 अप्रैल तक एक सप्ताह के लिए घर पर रहने की सलाह दी गई.

Advertisement

7 अप्रैल को तबीयत हुई और खराब

डिलीवरी ब्वॉय ने बताया कि 7 अप्रैल को तबीयत और खराब लगने लगी और इलाज के लिए सफदरजंग अस्पताल गया. लेकिन डॉक्टरों ने अभी भी उसे कोरोना के टेस्ट की सलाह नहीं दी. उसे आरएमएल अस्पताल में रेफर कर दिया गया.

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

पिज्जा डिलीवरी ब्वॉय ने बताया कि आखिरकार 11 अप्रैल को आरएमएल अस्पताल में टेस्ट किया गया. इतने दिनों के बाद एक अस्पताल से दूसरे अस्पताल जाने के बाद मेरा टेस्ट हुआ. इसके बाद 14 अप्रैल को टेस्ट की रिपोर्ट आई. मुझे विश्वास नहीं हो रहा था कि मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आएगी.

डिलीवरी ब्वॉय से जब पूछा गया कि उसके 17 साथियों की रिपोर्ट निगेटिव आई, आपको कैसा लग रहा है. इस पर उसने कहा कि मुझे वास्तव में राहत मिली है. मुझे लगता है कि दूसरों को मेरी वजह से नुकसान उठाना पड़ा. मुझे खुशी है कि उन सभी की रिपोर्ट निगेटिव रही. उसने आगे बताया कि डॉक्टरों ने मुझे 80 फीसदी फिट घोषित कर दिया है. उसका क्वारनटीन सेंटर में इलाज चला रहा है और कुछ समय में वह वापस अपनी सामान्य जिंदगी में लौट जाएगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement