कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या के बीच अच्छी खबर, 110 संक्रमित हुए ठीक

कोरोना से संक्रमित मरीजों के ठीक होने का आंकड़ा 100 को पार कर गया है. अब तक 110 मरीजों का रिपोर्ट निगेटिव आ चुका है. इसमें से कुछ लोगों को डिस्चार्ज कर दिया गया है, जबकि कुछ क्वारनटीन हैं.

Advertisement
देशभर में कोरोना के 1173 केस (फाइल फोटो-PTI) देशभर में कोरोना के 1173 केस (फाइल फोटो-PTI)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 30 मार्च 2020,
  • अपडेटेड 12:58 PM IST

  • कोरोना मरीजों की संख्या हुई 1173
  • अब तक 32 मरीजों की मौत

भारत में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 1173 हो गई है और इसमें से 32 लोगों की मौत हो चुकी है. मरीजों की बढ़ती संख्या के बीच एक अच्छी खबर आई है. कोरोना से संक्रमित मरीजों के ठीक होने का आंकड़ा 100 को पार कर गया है. अब तक 110 मरीजों का रिपोर्ट निगेटिव आ चुका है. इसमें से कुछ लोगों को डिस्चार्ज कर दिया गया है, जबकि कुछ क्वारनटीन हैं.

Advertisement

कोरोना वायरस से सबसे अधिक प्रभावित राज्य महाराष्ट्र है. यहां अब तक 215 पॉजिटिव केस आ चुके हैं. इसमें से आठ लोगों की मौत भी हो चुकी है. सोमवार को पुणे में 5, मुंबई में 3, नागपुर में 2 और कोल्हापुर व नासिक में एक-एक मामला सामने आया. गनीमत की बात है कि अब तक 38 मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं.

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...

महाराष्ट्र के बाद केरल कोरोना से प्रभावित है. यहां अब तक 185 कंफर्म केस आ चुके हैं, जिसमें से एक की मौत हो चुकी है, जबकि 15 लोग ठीक हो चुके हैं. इसके अलावा उत्तर प्रदेश में 65 मामले सामने आ चुके हैं. गनीमत की बात है कि किसी की मौत नहीं हुई है और 11 लोग ठीक हो चुके हैं.

Advertisement

वहीं, गुजरात की पहली कोरोना मरीज आज अपने घर पहुंची. उसका आरती की थाली और शंख बजाकर स्वागत किया गया. ये लड़की फिनलैंड गई थी, जहां से वापस आने के बाद उसे कोरोना पॉजिटिव पाया गया था. अहमदाबाद के एक अस्पताल में उसका इलाज चल रहा था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement