भोपाल एम्स ने एक कोरोना पॉजिटिव मरीज की सर्जरी कर ऐतिहासिक कामयाबी हासिल की है. कोरोना संक्रमित महिला की शनिवार देर रात सफलतापूर्वक सर्जरी की गई.
भोपाल एम्स के डायरेक्टर सरमन सिंह ने बताया कि 28 अप्रैल से एम्स में 61 साल की एक महिला कोरोना मरीज भर्ती हैं, जिन्हें डायबिटीज और हाइपरटेंशन भी है. आईसीयू में भर्ती महिला का पेट में तेज दर्द की शिकायत के बाद CT स्कैन किया गया, तो पता चला कि उनकी धमनियों में खून के थक्के जम गए हैं. खून के थक्के ऐसी धमनी में जम गए थे जो आंतों और कुछ प्रमुख अंगों में खून की सप्लाई करती है.
कोरोना पर फुल कवरेज के लिए यहां क्लिक करें
उन्होंने कहा, जब दवाइयों से कोरोना मरीज की सेहत में सुधार नहीं हुआ, तो देर रात उनकी सर्जरी का फैसला किया गया, क्योंकि महिला कोरोना की भी मरीज थी. लिहाजा ऑपरेशन थियेटर में सर्जरी करने वाली टीम ने पीपीई किट समेत कोरोना गाइडलाइंस का पालन करते हुए सर्जरी को सफलतापूर्वक अंजाम दिया.
61 वर्षीय महिला को शुगर और हाइपरटेंशन
सरमन सिंह के मुताबिक, सर्जरी बेहद जटिल थी, क्योंकि मरीज कोरोना पॉजिटिव भी थी और उनकी उम्र भी 61 साल है. वहीं, उन्हें शुगर और हाइपरटेंशन भी है. फिलहाल महिला कोविड आईसीयू के क्रिटिकल केयर टीम की निगरानी में वेंटिलेटर पर है. सरमन सिंह के मुताबिक, किसी कोरोना मरीज की इस तरह की सर्जरी का मध्य प्रदेश में ये पहला मामला था.
कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...
गौरतलब है कि मध्य प्रदेश में शनिवार को 116 नए कोरोना वायरस के मरीजों की पुष्टि हुई थी. इसके बाद राज्य में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 3,457 पहुंच चुका है. राज्य में कोरोना वायरस के कारण शनिवार को 11 नई मौतें दर्ज की गई हैं. अब तक मध्य प्रदेश में कोरोना से 211 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं इंदौर में अब तक 1780 कोरोना मरीज सामने आ चुके हैं, जिनमें 87 लोगों की मौत हो चुकी है.
देश-दुनिया के किस हिस्से में कितना है कोरोना का कहर? यहां क्लिक कर देखें
रवीश पाल सिंह