आजादी के 70 साल बाद एक स्वतंत्र राष्ट्र में अब तक का सबसे बड़ा टैक्स रिफॉर्म होने जा रहा है. इसके चलते 2 ट्रिलियन डॉलर की भारतीय अर्थव्यवस्था और 130 करोड़ आबादी एक सिंगल मार्केट में बदल जाएगी. केन्द्र सरकार के मुताबिक जीएसटी कानून में कंपनियों की मुनाफाखोरी रोकने के लिए विस्तृत प्रावधान किए गए हैं. जीएसटी के जानकारों का मानना है कि इस टैक्स रिफॉर्म का सबसे बड़ा फायदा उपभोक्ता को मिलना है, लेकिन यह तभी संभव हो पाएगा जब जीएसटी में मुनाफाखोरी रोकने के पुख्ता इंतजाम जमीन पर होंगे. जानते हैं जीएसटी में मुनाफाखोरी रोकने के लिए केन्द्र सरकार ने क्या तैयारी की है और 1 जुलाई के बाद कारोबार पर इसका क्या असर पड़ेगा.