अगला Gold है ये चीज... वेदांता वाले अनिल अग्रवाल बोले, निवेश का बड़ा मौका!

उन्‍होंने एक फोटो शेयर करते हुए लिखा, ' कॉपर अगला सोना है' उन्‍होंने कनाडा स्थित बैरिक गोल्‍ड का उदाहरण दिया, जो दुनिया के सबसे बड़े सोने के प्रोड्यूसर में से एक है. उन्‍होंने कहा कि अब इसने अपना नाम सिर्फ 'बैरिक' रख लिया है और यह कॉपर की ओर खनन का संकेत दे रहा है.

Advertisement
अनिल अग्रवाल अनिल अग्रवाल

आजतक बिजनेस डेस्क

  • नई दिल्‍ली ,
  • 18 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 4:32 PM IST

सोने की कीमते आसमान छूं रही हैं. गोल्‍ड हर दिन नई ऊंचाई पर पहुंच रहा है. इस बीच, दिग्‍गज कारोबारी और वेदांता के चेयरमैन अनिल अग्रवाल (Anil Agrawal) ने गुरुवार को सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म एक्‍स पर एक बड़ा दावा कर दिया. उन्‍होंने एक मेटल का जिक्र करते हुए कहा कि क्‍लीन एनर्जी और नई टेक्‍नोलॉजी के समय में यह अगला सोना (Next Gold) हो सकता है. 

Advertisement

उन्‍होंने एक फोटो शेयर करते हुए लिखा, ' कॉपर अगला सोना है' उन्‍होंने कनाडा स्थित बैरिक गोल्‍ड का उदाहरण दिया, जो दुनिया के सबसे बड़े सोने के प्रोड्यूसर में से एक है. उन्‍होंने कहा कि अब इसने अपना नाम सिर्फ 'बैरिक' रख लिया है और यह कॉपर की ओर खनन का संकेत दे रहा है. उन्होंने कहा कि देश के आंत्रप्रेन्योर्स और इंवेस्टर्स के लिए कॉपर शानदार मौका बना रहा है. 

हर जगह पर हो रहा कॉपर का यूज
अनिल अग्रवाल ने कहा कि भारत के पास अहम और ट्रांजिशन मेटल्स में अपार संभावनाएं हैं. ऐसे में अनिल अग्रवाल ने भारत के लिए इस मेटल को मिशन बनाने की अपील की. अग्रवाल ने कहा, 'कॉपर एक नया सुपर मेटल है, जिसका उपयोग हर आधुनिक तकनीक में बड़े पैमाने पर किया जा रहा है, चाहे वह EV हो, रिन्‍यूवेबल एनर्जी सेक्‍टर AI या डिफेंस प्रोडक्‍ट्स.' 

Advertisement

बैरिक गोल्‍ड के नाम बदलने का क्‍या मतलब है? 
अनिल अग्रवाल के मुताबिक बैरिक गोल्ड अपना नाम इसलिए बदल रहा है, क्योंकि उसे कॉपर में फ्यूचर दिखाई दे रहा है. उन्होंने कहा कि ग्‍लोबल स्‍तर पर तांबे की खदानों को फिर से शुरू किया जा रहा है और नए स्मेल्टर बनाए जा रहे हैं. कनाडा की ये कंपनी का न्‍यूयॉर्क स्‍टॉक एक्‍सचेंज (Wall Street) में टिकर अभी 'Gold' है. अभी ये अपना फोकस कॉपर की ओर मोड़ना चाहती है तो इस कारण इसने बैरिक माइनिंग कॉर्प का नया नाम प्रस्‍तावित किया है. 

पाकिस्‍तान में करेगी बड़ा निवेश 
बैरिक पाकिस्‍तान में एक कॉपर की एक बड़ी खदान बनाने के लिए 6 अरब डॉलर का निवेश कर रही है. कंपनी का लक्ष्‍य इसे साल 2028 में शुरू करने का है और कम से कम 40 साल तक इसका खनन जारी रह सकता है. ये कंपनी जाम्बिया में स्थित खदान का भी विस्‍तार कर रही है. ऐसे में यह दुनिया की सबसे बड़ी खदानों में से एक बन सकती है. 

गोल्‍ड का भाव 
इस बीच, अखिल भारतीय सर्राफा संघ के अनुसार, ग्‍लोबल डिमांड में मजबूती के बीच गुरुवार को दिल्ली में सोने की कीमत 70 रुपये बढ़कर 98,170 रुपये प्रति 10 ग्राम के नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई. बुधवार को 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाली कीमती धातु 1,650 रुपये बढ़कर 98,100 रुपये प्रति 10 ग्राम के रिकॉर्ड स्‍तर पर थी. 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 70 रुपये बढ़कर 97,720 रुपये प्रति 10 ग्राम के नए शिखर पर पहुंच गया, जबकि बुधवार को इसका बंद स्तर 97,650 रुपये प्रति 10 ग्राम था. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement