सोमवार को भी शेयर बाजार (Share Market) में गिरावट का दौर जारी है, इस गिरावट को लीड आईटी स्टॉक्स कर रहे हैं. दरअसल, देश की सबसे बड़ी आईटी कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) की एक खबर ने बाजार का मूड बिगाड़ दिया है. टाटा समूह की इस कंपनी ने करीब 2 फीसदी तक कर्मचारियों की छंटनी (TCS layoffs) की बात कही है. जिसके बाद से तमाम आईटी स्टॉक्स गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं.
सोमवार को दोपहर 1.30 बजे TCS के शेयर 1.16 फीसदी गिरकर 3980 रुपये, HCL टेक के शेयर 1.15 फीसदी गिरकर 1472 रुपये और Wipro के शेयर 3.61 फीसदी गिरकर 250 रुपये पर कारोबार कर रहे थे. मिडकैप आईटी स्टॉक्स में दबाव देखने को मिल रहे हैं. वहीं सेंसेक्स (Sensex) करीब 503 अंक और निफ्टी (Nifty) करीब 151 अंक गिरकर 24685 पर करोबार कर रहे हैं.
कंपनी ने छंटनी की बताई ये वजह
दरअसल, TCS करीब 12,000 कर्मचारियों को नौकरी से हटाने की योजना बना रही है, जो कि कुल मैनपावर का करीब 2 फीसदी हिस्सा है. हालांकि कंपनी ने बताया कि ये छंटनी AI की वजह से नहीं की जा रही है. कंपनी की मानें तो उन कर्मचारियों को हटाया जाएगा, जिनकी कौशल (Skills) अब कंपनी की बदलती जरूरतों के अनुरूप नहीं हैं.
एक्सपर्ट का मानना है कि वैश्विक व्यापार तनाव और ग्राहकों की ओर से विवेकाधीन खर्चों में कमी के कारण आईटी क्षेत्र में चुनौतियां बनी रहेंगी. नुवामा के विश्लेषकों ने कहा कि अगले एक-दो तिमाहियों में टीसीएस के लिए मांग का माहौल चुनौतीपूर्ण रहेगा. लेकिन मध्यम से लंबी अवधि में तकनीकी निवेश की जरूरतों के कारण कंपनी की संभावनाएं सकारात्मक हैं.
TCS की तिमाही रिपोर्ट
इस बीच TCS की पहली तिमाही में रेवेन्यू में 3.3 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई, जबकि अंतरराष्ट्रीय बिक्री में 0.5 फीसदी की कमी आई. उपकरण और सॉफ्टवेयर लागत में भी कमी देखी गई, जो बिक्री का 1.14 फीसदी रह गई.
विश्लेषकों का कहना है कि बीएसएनएल से संबंधित परियोजनाओं में कमी का असर अब नियंत्रण में है, और कंपनी के पास मार्जिन बढ़ाने की गुंजाइश है. एमओएफएसएल ने टीसीएस पर 'खरीद' रेटिंग बरकरार रखी है, जिसका लक्ष्य मूल्य 3,850 रुपये है, जो 14 फीसदी तक की संभावित बढ़ोतरी को दर्शाता है.
बता दें, मौजूदा समय में करीब TCS में 6,13,069 कर्मचारी (Employees) कार्यरत हैं, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेस लिमिटेड एक भारतीय बहुराष्ट्रीय सॉफ्टवेर सर्विसेस एवं कंसल्टिंग कंपनी है. टीसीएस भारत के नेशनल स्टॉक एक्सचेंज और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में सूचीबद्ध कंपनी है.
आजतक बिजनेस डेस्क