हिंडनबर्ग मामले में SEBI से अडानी ग्रुप को क्लीन चिट, गौतम अडानी ने कहा- ईमानदारी हमारी पहचान!

सेबी से क्लीन चिट मिलने के बाद अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी का कहना है कि ये सत्य की जीत है. हिंडनबर्ग के सभी दावे निराधार थे. पारदर्शिता और ईमानदारी अडानी समूह की पहचान रही है.

Advertisement
Hindenburg के आरोपों को SEBI ने बताया निराधार. (Photo: ITG) Hindenburg के आरोपों को SEBI ने बताया निराधार. (Photo: ITG)

आजतक बिजनेस डेस्क

  • नई दिल्ली,
  • 18 सितंबर 2025,
  • अपडेटेड 8:01 PM IST

अडानी ग्रुप को भारतीय शेयर बाजार नियामक (SEBI) से बड़ी राहत मिली है. सेबी ने अडानी ग्रुप को हिंडनबर्ग रिसर्च मामले में क्लीन चिट दे दी है. SEBI का कहना है कि अडानी ग्रुप पर हिंडनबर्ग ने स्टॉक मैनिपुलेशन और इनसाइडर ट्रेडिंग जैसे गंभीर आरोप लगाए थे. लेकिन जांच में एक भी आरोप साबित नहीं हुए. जिसके बाद अडानी ग्रुप को क्लीन चिट दे दी गई है. 
दरअसल, 24 जनवरी 2023 को हिंडनबर्ग रिसर्च ने एक रिपोर्ट जारी की थी, जिसमें कहा गया कि अडानी समूह की कंपनियों द्वारा शेयरों की कीमत बढ़ाने, फंड का गलत इस्तेमाल और ऑडिट फ्रॉड जैसा काम हुआ है.

Advertisement

सेबी से क्लीन चिट मिलने के बाद अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी का कहना है कि ये सत्य की जीत है. उन्होंने 'X' पर लिखा, 'गहराई से जांच के बाद सेबी ने पुष्टि की है कि हिंडनबर्ग के सभी दावे निराधार थे. पारदर्शिता और ईमानदारी अडानी समूह की पहचान रही है. हम उन निवेशकों के दर्द को समझते हैं, जिन्होंने हिंडनबर्ग के फर्जी आरोपों के बाद पैसे गंवाए. झूठे दावे फैलाने वालों को भी देश से माफी मांगनी चाहिए.'

SEBI में जांच में क्या पाया?
सेबी की जांच में यह पाया गया कि अडानी समूह ने किसी भी नियम का उल्लंघन नहीं किया है, न ही ऐसा कोई ठोस सबूत मिला है जो उसे दोषी ठहराए.

सेबी का ये फैसला अडानी ग्रुप की उन कंपनियों को बड़ी राहत मिली है, जिनका नाम हिंडनबर्ग की रिपोर्ट में आया था. जैसे कि अडानी पावर लिमिटेड, अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन लिमिटेड और एडिकॉर्प एंटरप्राइजेज प्राइवेट लिमिटेड.

Advertisement

अडानी ग्रुप पर हिंडनबर्ग का क्या-क्या था आरोप?
बता दें, Hindenburg ने अपनी रिपोर्ट में दावा किया था कि कुछ अडानी समूह की कंपनियों ने Adicorp Enterprises Pvt Ltd के जरिए फंड ट्रांसफर किए, और फिर Adicorp ने अडानी पावर लिमिटेड को Undisclose लोन दिया गया. खासतौर आरोप था कि Adani Ports, Adani Power जैसी कंपनियों ने 2020 में लगभग ₹620 करोड़ का उधार Adicorp को दिया, और फिर Adicorp ने लगभग ₹610 करोड़ का अप्रत्यक्ष लोन अडानी पावर को दे दिया, जो कि नियम के खिलाफ है.  

लेकिन अब SEBI का साफ कहना है कि लेन-देन में कोई वित्तीय गड़बड़ी नहीं हुई थी. यही नहीं, हिंडनबर्ग का आरोप था कि जानबूझकर सूचना छुपाई गई, और झूठ बोला गया. लेकिन अब SEBI ने अपने फैसले में बताया कि ऐसा कुछ नहीं हुआ था.
 

 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement