House Construction Cost: सरिया हुआ सस्ता... लेकिन सीमेंट हो गया महंगा, क्या घर बनवाने का ये सही मौका?

Sariya-Cement Price Update: देश के कई राज्यों में बारिश तेज होने के बीच हाउस कंस्ट्रक्शन में अहम रोल निभाने वाले सरिया की कीमतों में बड़ा गिरावट आई है, तो दूसरी ओर सीमेंट के दाम बढ़ गए हैं.

Advertisement
देश के कई शहरों में सरिया की कीमतों में गिरावट देश के कई शहरों में सरिया की कीमतों में गिरावट

आजतक बिजनेस डेस्क

  • नई दिल्ली,
  • 30 जून 2025,
  • अपडेटेड 12:17 PM IST

अपना घर हो... ये सपना आखिर किसका नहीं होता? लेकिन सपनों का ये आशियाना तैयार करवाना आज के समय में सबसे महंगे सौदों में साबित हो चुका है. पहले जमीन खरीदने पर लाखों खर्च करने पड़ते हैं, तो फिर इस पर अपने मन मुताबिक, स्ट्रक्चर खड़ा करने पर मोटी रकम खर्च (House Construction Cost) होती है. ऐसे में घर बनावाने का प्लान बनाने वाले लोग खासतौर पर बिल्डिंग मैटेरियल्स के दाम घटने का इंतजार करते हैं, जिससे हाउस कंस्ट्रक्शन की लगात में कमी आ सके, लेकिन जहां कभी-कभी ये इंतजार फायदेमंद साबित होता है, तो कभी ये लंबा हो जाता है. फिलहाल की बात करें, तो एक ओर कंस्ट्रक्शन में अहम रोल निभाले वाले सरिया की कीमतें देशभर में घटी (Sariya Rate Fall) हैं, जो राहत भरा है. तो वहीं दूसरी ओर रिपोर्ट्स के मुताबिक, सीमेंट के दाम बढ़ (Cement Price Rise) गए हैं.  

Advertisement

27 मई से 28 जून तक इतना सस्ता हुआ सरिया
देश में बारिश का आगाज होने के साथ ही House Construction में अहम रोल निभाने वाले सरिया की कीमतों में गिरावट का जो सिलसिला शुरू हुआ, वो लगातार जारी है. मुंबई, महाराष्ट्र, एमपी, केरल तक में बारिश ने परेशानी खड़ी की है, लेकिन ये बारिश घर बनवाने का प्लान बना रहे लोगों के लिए राहत भरी साबित भी हुई है. बता दें कि सरिया की कीमत में उतार-चढ़ाव से घर बनवाने का खर्च घट-बढ़ जाता है और अभी ये लगातार टूट रहा है. बीते 27 मई से 28 जून तक महीनेभर में इसकी कीमतों में आए बदलाव पर नजर डालें, तो...

TMT Steel Bar के दाम (18% GST के बिना)

शहर (राज्य)  27 मई 2024 (प्रति मीट्रिक टन) 28 जून (प्रति मीट्रिक टन)
रायपुर 43,100 रुपये 40,200 रुपये
रायगढ़ 42,700 रुपये 40,000 रुपये
मुज्जफरनगर 45,300 रुपये 43,300 रुपये
भावनगर 46,500 रुपये 44,800 रुपये
दुर्गापुर (WB) 42,300 रुपये 40,200 रुपये
कोलकाता 42,300 रुपये 40,700 रुपये
गोवा 47,100 रुपये 44,500 रुपये
इंदौर 47,000 रुपये 44,800 रुपये
जालना 46,700 रुपये 44,300 रुपये
मुंबई 47,000 रुपये 43,700 रुपये
जयपुर 45,400 रुपये 43,300 रुपये
दिल्ली 46,200 रुपये 44,600 रुपये
राउरकेला 43,700 रुपये 41,000 रुपये
चेन्नई 47,500 रुपये 46,000 रुपये

लेटेस्ट रेट जानने का ये आसान तरीका
सरिया के दाम (Sariya Rate) दैनिक स्तर पर चेंज होते हैं और इसका प्राइस अपडेट आयरनमार्ट की वेबसाइट (ayronmart.com) पर देखा जा सकता है. आप घर बैठे इस वेबसाइट पर जाकर अपने शहर में सरिया की कीमतों के बारे में पता लगा सकते हैं. इस पर बताई गई कीमतों से सरिया पर लगने वाले 18 फीसदी जीएसटी से अलग होती है और इसके जुड़ने से ये बढ़ जाती हैं. 

Advertisement

सीमेंट के दाम में तेज बढ़ोतरी
घर बनवाने का प्लान बना रहे लोगों को जहां सरिया की कीमतों गिरावट से उन्हें राहत मिली है, तो वहीं पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, सीमेंट उद्योग ने इस वर्ष मई में 9 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज करते हुए 39.6 मिलियन मीट्रिक टन (एमटी) उत्पादन किया, जबकि औसत सीमेंट की कीमतों में भी 8 प्रतिशत की वृद्धि हुई. एजेंसी ICRA के अनुसार, कम सेल का सामना कर रहे सीमेंट उद्योग ने मई 2025 में 50 किलोग्राम बैग की कीमत 8 प्रतिशत बढ़कर 360 रुपये तक कर दी.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement