सिर्फ इस शहर में बिक गए 1 करोड़ रुपये के राम लॉकेट, श्रीराम सिक्का 65 हजार में

Ram Locket Price: सिर्फ श्री रामचंद्र जी की लॉकेट की बिक्री करोड़ों में रही है, क्योंकि सोने से बनी लॉकेट ढाई किलो ग्राम से ज्यादा के बिके हैं. वहीं रामजी के सोने और चांदी के सिक्के भी खूब बिके.

Advertisement
God Ram Products God Ram Products

सत्यम मिश्रा

  • लखनऊ,
  • 26 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 4:50 PM IST

अयोध्या (Ayodhya) में हुए श्रीराम लाल की मूर्ति के प्राण प्रतिष्ठा का हर्षोल्लास अब सर्राफा बाजार में भी देखने को मिल रहा है. ग्राहक लगातार रामजी के चित्र वाले आभूषणों की खरीदारी कर रहे हैं. राम चरित्र से अंकित आभूषणों की खरीदारी का आलम यह है कि लखनऊ में रामजी लॉकेट का बाजार एक करोड़ रुपये की बिक्री को पार कर लिया है.

Advertisement

आभूषण बाजार में राम लॉकेट (Ram Locket) सोने और हीरे में भी उपलब्ध है. इसके अलावा राम दरबार वाली अंगूठी भी बाजारों में सोने की मिल रही है. जानकारी के मुताबिक 35 किलो रामजी के चांदी के सिक्के और 1 किलो सोने के सिक्के की बिक्री हुई है. लेकिन चांदी का सिक्का ज्यादा बिका, क्योंकि इसकी शुरुआती कीमत 850 रुपये से है, जबकि सोने के सिक्के की कीमत 65 हजार रुपये के आसपास है. 

ज्वेलरी मार्केट में श्रीराम की धूम

इस मामले की ज्यादा जानकारी देते हुए लखनऊ सर्राफा एसोसिएशन के उपाध्यक्ष आदीश जैन ने 'आज तक' को बताया कि देश में रामजी का माहौल है और लोग रामजी के दर्शन के लिए लालायित हैं, इसी के अनुरूप ज्वेलरी मार्केट में भी रामजी की लॉकेट और अंगूठियां की मांग लगातार आ रही है. इसके अलावा चांदी और सोने के राम दरबार, फोटो फ्रेम चांदी और सोने के सिक्के (Gold Ram Coin) की भी बिक्री लखनऊ बाजार में हुई है. 

Advertisement

 

सर्राफा एसोसिएशन के उपाध्यक्ष आदीश जैन ने बताते हैं कि,अकेले श्री रामचंद्र जी की लॉकेट की बिक्री करोड़ों में रही है, क्योंकि सोने से बनी लॉकेट ढाई किलो ग्राम से ज्यादा के बिके हैं. वहीं रामजी के सोने और चांदी के सिक्के भी खूब बिके, लेकिन लॉकेट के मुकाबले इनकी बिक्री थोड़ी कम हुई है. चांदी के सिक्कों की बात करें तो रामजी के चांदी के सिक्के तकरीबन 40 लाख के आसपास के बिके हैं. 

आगे और बिक्री बढ़ने की उम्मीद

वहीं प्रभु रामजी के सोने के सिक्के की बाजार 20 लाख के आसपास रही है. लेकिन आने वाले समय में दिवाली और अन्य त्योहारों पर इसकी बिक्री की धूम रहेगी. सर्राफा एसोसिएशन के उपाध्यक्ष जैन ने कहा कि शादियों का सीजन चल रहा है, ऐसे में महिलाएं राम दरबार की सोने की अंगूठियां की मांग कर रही हैं. हालांकि लॉकेट के मुकाबले अंगूठियां कम बिकी है.आदीश जैन ने यह भी बताया कि रामजी से संबंधित गिफ्ट पैक भी खूब बिके, जिनकी बिक्री तकरीबन 10 लाख से ज्यादा हुई है. सोने और चांदी के सुंदरकांड भी बाजारों में मौजूद हैं, हालांकि वह पहले से मिलते थे.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement