PM Svanidhi Yojana: पीएम मोदी के तजुर्बे से जुड़ी ये योजना... सिर्फ Aadhaar पर मिल जाएंगे पैसे! जानें किसे मिलेगा लाभ

इस योजना की शुरुआत करोना संकट के बीच की गई थी. इस योजना के तहत 50 हजार रुपये तक बिना गारंटी के लोन दिया जाता है. ये स्‍कीम खासकर उन लोगों के लिए होता है, जो छोटे-मोटे कारोबार करते हैं.

Advertisement
पीएम स्‍वनिधि योजना पीएम स्‍वनिधि योजना

aajtak.in

  • नई दिल्‍ली ,
  • 25 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 6:20 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने इंडिया टुडे कॉन्क्लेव में पीएम स्वनिधि योजना (PM Svanidhi Yojana) का जिक्र करते हुए कहा कि इस योजना से स्‍ट्रीट वेंडर को सस्‍ता और आसान तरीके से बिना गारंटी लोन दिया गया है. उन्‍होंने कहा कि इसके पीछे मेरी जिंदगी का तजुर्बा है, मैंने गरीबों की अमीरी भी देखी और अमीरों की गरीबी भी देखी है. मेरा सपना स्‍ट्रीट वेंडर को मदद करने का था. अगर आप भी इस योजना के तहत लोन पाना चाहते हैं तो आइए जानते हैं आपको क्‍या करना होगा और किसे लाभ दिया जाएगा. 

Advertisement

पीएम स्वनिधि योजना की शुरुआत करोना संकट के बीच की गई थी. इस योजना के तहत 50 हजार रुपये तक बिना गारंटी के लोन दिया जाता है. ये स्‍कीम खासकर उन लोगों के लिए होता है, जो छोटे-मोटे कारोबार करते हैं. उनके कारोबार को आगे बढ़ाने के लिए केंद्र सरकार पीएम स्वनिधि योजना (PM Svanidhi Yojana) के तहत बिना गारंटी लोन देती है. 

किसे दिया जाता है इस योजना का लाभ 
पीएम स्वनिधि योजना (PM Svanidhi Yojana) खासतौर पर रेहड़ी-पटरी वालों के लिए शुरू की गई थी, लेकिन बाद में इसका दायरा बढ़ा दिया गया. अब इस स्‍कीम के तहत सब्जी बेचने वाले, फल बेचने वाले और फास्ट फूड की छोटी दुकान लगाने वाले जैसे स्‍ट्रीड वेंडर्स को भी लाभ दिया जाता है. वहीं छोटी दुकान वाले और किराना स्टोर वाले भी इस योजना के तहत लोन ले सकते हैं. 

Advertisement

तीन बार में मिलता है लोन 
अगर किसी ने बाजार में सड़क के किनारे फास्‍ट फूड की दुकान खोली तो इस योजना के तहत अप्‍लाई करके 10 हजार रुपये का लोन ले सकता है. फिर उसे यह रकम चुकानी होगी. रकम चुकाने के बाद दूसरी बार वह इस स्‍कीम के तहत 20 हजार रुपये का लोन ले सकता है. तीसरी बार में 50 हजार रुपये के लोन के लिए योग्‍य हो जाएगा. इस योजना की खास बात है कि सरकार इसपर सब्सिडी भी देती है.  

आधार कार्ड की होगी जरूरत 
पीएम स्वनिधि योजना के तहत मिले अमाउंट को एक साल में चुकाया जा सकता है. किश्‍त में इस लोन की अमाउंट को चुकाया जा सकता है. पीएम स्वनिधि योजना का लाभ पाने के लिए आवेदक के पास आधार कार्ड होना जरूरी है. किसी भी सरकारी बैंक में जाकर इस योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं. इस स्‍कीम के तहत लोन लेने के लिए किसी भी गारंटी की आवश्‍यकता नहीं है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement