MapmyIndia IPO Allotment Today: शेयर मिला तो पैसा हो जाएगा डबल, ऐसे चेक करें

Mapmyindia Share allotment: MapmyIndia का आईपीओ 9 दिसंबर को ओपन हुआ था, और 13 दिसंबर को बंद हुआ. आईपीओ का 16 दिसंबर को 2021 अलॉटमेंट होगा, जबकि BSE और NSE पर इसकी लिस्टिंग 21 दिसंबर को हो सकती है. 

Advertisement
मैपमायइंडिया का आईपीओ करेगा मालामाल! मैपमायइंडिया का आईपीओ करेगा मालामाल!

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 16 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 10:09 AM IST
  • 21 दिसंबर को MapmyIndia की लिस्टिंग
  • मैपमायइंडिया का आईपीओ 154 गुना सब्सक्राइब

मैपमायइंडिया (MapmyIndia) ब्रॉन्ड को ऑपरेट करने वाली कंपनी CE इंफो सिस्टमम्स (CE Info Systems) के IPO का आज अलॉटमेंट होने वाला है. अगर आपको IPO में शेयर मिल गया तो फिर मोटी कमाई हो सकती है. 

MapmyIndia का आईपीओ 9 दिसंबर को ओपन हुआ था, और 13 दिसंबर को बंद हुआ. आईपीओ का 16 दिसंबर को 2021 अलॉटमेंट होगा, जबकि BSE और NSE पर इसकी लिस्टिंग 21 दिसंबर को हो सकती है. 

Advertisement

Mapmyindia Share allotment: मैपमायइंडिया का आईपीओ 154 गुना सब्सक्राइब हुआ था. जिसमें रिटेल का हिस्सा 15 गुना भरा है. आईपीओ के लिस्ट होने के बाद कंपनी में प्रमोटरों की हिस्सेदारी मौजूदा 61.71 पर्सेंट से घटकर 53.73 पर आ जाएगी. 

MapmyIndia IPO का ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) भी संकेत दे रहा है कि इसकी लिस्टिंग शानदार रहने वाली है. आईपीओ का प्राइस बैंड 1,000–1,033 रुपये प्रति शेयर है. इसका 15 दिसंबर को GMP 1050 रुपये है. ताजा GMP को मानकर चलें तो MapmyIndia IPO की लिस्टिंग 2083 रुपये (1033 रुपये +1050 रुपये) के आसपास हो सकती है. यानी GMP के आधार पर 100 फीसदी लिस्टिंग गेन हो सकती है.

ऐसे चेक करें अलॉटमेंट 

आप दो तरीके से अलॉटमेंट चेक कर सकते हैं. MapmyIndia IPO की रजिस्ट्रार कंपनी Link Intime India Private Limited है. आप (linkintime.co.in/MIPO/Ipoallotment.html) लिंक पर क्लिक करके अलॉटमेंट देख सकते हैं. 

Advertisement

इस लिंक पर करने के बाद ड्रॉपबॉक्स में उस IPO का नाम सेलेक्ट करें, जिसका अलॉटमेंट स्टेटस चेक करना है. उसके बाद आप IPO अप्लीकेशन नंबर, क्लाइंट आईडी या फिर पैन नंबर जरिये चेक कर सकते हैं.   

इसके अलावा BSE की वेबसाइट (https://www.bseindia.com/investors/appli_check.aspx) पर भी जाकर आईपीओ अलॉटमेंट स्टेट्स को देख सकते हैं. इस लिंक पर क्लिक करने के बाद Status of Issue Application का एक पेज खुलेगा. इसपर इक्विटी का ऑप्शन सेलेक्ट करें.

आप जिस कंपनी के IPO का अलॉटमेंट चेक करना चाहते हैं उस कंपनी का नाम सेलेक्ट करें. उसके बाद अपना अप्लीकेशन नंबर डालें, फिर नीचे PAN की डिटेल डालनी होगी. इसके बाद I am not a robot बॉक्स पर क्लिक करके वेरीफाई करें. शेयर मिला या नहीं जानकारी मिल जाएगी.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement