Inflation calculator: 10, 20, 30 साल बाद क्‍या होगी ₹1 करोड़ की वैल्‍यू? जानकर चौंक जाएंगे आप

अगर आप 10, 20, 30 साल बाद रिटायर होते हैं और आप 1 करोड़ रुपये जुटाने की सोच रहे हैं तो 1 करोड़ रुपये की वैल्‍यू कितनी रह जाएगी? महंगाई आपके सेविंग को धीरे-धीरे कैसे कम कर देगी?

Advertisement
10-20-30 साल बाद कितनी होगी 1 करोड़ की वैैल्‍यू 10-20-30 साल बाद कितनी होगी 1 करोड़ की वैैल्‍यू

aajtak.in

  • नई दिल्‍ली ,
  • 29 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 5:14 PM IST

हर कोई करोड़पति बनना चाहता है, जिस कारण लोग शेयर बाजार (Stock Market) से लेकर तमाम सेविंग स्कीम्स में निवेश करते हैं. आज के समय में 1 करोड़ रुपये बड़ी बात लगती है. खासकर रिटायरमेंट को लेकर लोग सोचते हैं कि 1 करोड़ से हर लक्ष्‍य को पाया जा सकता है जैसे घर खरीदना, बच्चे की शिक्षा के लिए धन जुटाना, या बच्चे की शादी के खर्च को पूरा करना आदि. लेकिन क्‍या आपने सोचा है कि आप 10, 20 या 30 साल बाद रिटायर होते हैं तो 1 करोड़ की वैल्‍यू (Value of 1 Crore) कितनी होगी और क्‍या यह आपके लक्ष्‍य के लिए पर्याप्‍त होगी? 

Advertisement

अक्‍सर देखा गया है कि महंगाई समय के साथ पैसे की वैल्‍यू को कम कर देती है. आज जो एक बड़ी रकम लगती है, वह आगे चलकर उतनी बड़ी रकम नहीं रह जाती. जरूरतों को पूरा करने में भी इसकी वैल्‍यू पर्याप्‍त नहीं रह जाती. इस खबर में हम यही बता रहे हैं कि अगर आप 10, 20, 30 साल बाद रिटायर होते हैं और आप 1 करोड़ रुपये जुटाने की सोच रहे हैं तो उस समय इस एक करोड़ रुपये की वैल्‍यू कितनी रह जाएगी? महंगाई आपकी सेविंग को धीरे-धीरे कैसे कम कर देगी? 

सेविंग को कैसे कम करती है महंगाई? 

आज आपके बैंक खाते में 1 करोड़ रुपये होना बहुत बड़ी बात लगती है, लेकिन हो सकता है कि यह आपके फ्यूचर की वित्तीय आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए पर्याप्त नहीं हो. ऐसा इसलिए है क्योंकि महंगाई के कारण समय के साथ पैसे की वैल्‍यू कम होती जाती है. 

Advertisement

उदाहरण- अगर आज एक कार की कीमत 10 लाख रुपये है, तो 15 साल बाद इसकी कीमत बहुत ज्‍यादा हो जाएगी. इसे बेहतर तरीके से समझने के लिए सोचें कि 10 या 15 साल पहले आप किराने के सामान या किराये पर कितना खर्च करते थे, जबकि अब यह बहुत ज्‍यादा है. यह अंतर दिखाता है कि महंगाई पैसे की वैल्‍यू को कैसे कम करती है? इसलिए, भले ही 1 करोड़ रुपये अभी बहुत बड़ी बात लगे, लेकिन भविष्य में यह जरूरतें पूरा करने में शायद पर्याप्त नहीं हो सकती है. 

10, 20 और 30 साल बाद 1 करोड़ रुपये की वैल्‍यू?

अगर 6% की महंगाई दर को मानें तो 10 साल बाद 1 करोड़ रुपये की वैल्‍यू घटकर 55.84 लाख रुपये रह जाएगी. आगे की बात करें तो, 20 सालों के बाद, 6% महंगाई को ध्यान में रखते हुए 1 करोड़ रुपये की वैल्‍यू घटकर लगभग 31.18 लाख रुपये रह जाएगी. वहीं 30 साल बाद 1 करोड़ रुपये की कीमत आज के हिसाब से करीब 17.41 लाख रुपये रह जाएगी. 

वहीं अगर मान लिया जाए कि आप इस सेविंग पर 6 फीसदी की महंगाई दर की तुलना में 6 फीसदी का रिटर्न प्राप्‍त करते हैं तो आपको वास्‍तव में कुछ भी लाभ नहीं होगा और आपके 1 करोड़ की वैल्‍यू, 1 करोड़ रुपये जितनी ही होगी. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement