इंडिगो के लिए एक और मुसीबत, अब 58 करोड़ रुपये का मिला GST नोटिस 

इंडिगो को वित्त वर्ष 2020-21 के लिए GST विभाग का 58.75 करोड़ का पेनल्टी नोटिस मिला है. यह आदेश CGST, दिल्ली साउथ कमिशनरेट के अतिरिक्त आयुक्त की ओर से जारी किया गया है.

Advertisement
इंडिगो को अब GST को नोटिस. (Photo: PTI) इंडिगो को अब GST को नोटिस. (Photo: PTI)

आजतक बिजनेस डेस्क

  • नई दिल्ली,
  • 12 दिसंबर 2025,
  • अपडेटेड 5:18 PM IST

इंडियो के लिए एक और बुरी खबर है. अब इंडिगो को एक जीएसटी का नोटिस मिला है. दरअसल, इंडिगो (InterGlobe Aviation Ltd) को वित्त वर्ष 2020-21 के लिए GST विभाग का 58.75 करोड़ का पेनल्टी नोटिस मिला है. यह आदेश CGST, दिल्ली साउथ कमिशनरेट के अतिरिक्त आयुक्त की ओर से जारी किया गया है, जिसमें मूल GST टैक्स की मांग के साथ पेनल्टी भी शामिल है.

Advertisement

हालांकि इंडिगो ने इस नोटिस को गलत करार दिया है, और इसे कानूनी रूप से चुनौती देने की घोषणा की है. इंडिगो ने BSE फाइलिंग में बताया कि यह ऑर्डर गलत है और इसके खिलाफ उसकी दलील मजबूत है, जिस पर बाहरी टैक्स सलाहकारों की सलाह भी आधारित है. कंपनी ने स्पष्ट किया है कि यह नोटिस उसके आर्थिक वित्तीय स्थिति, रोज़ाना संचालन या फिर कारोबार गतिविधियों पर कोई असर नहीं डालेगा. 

फ्लाइट्स कैंसिल होने से मुसीबत में इंडिगो

दरअसल, यह GST पेनल्टी मामला ऐसे समय सामने आया है, जब इंडिगो पहले से ही परिचालन संबंधी चुनौतियों से जूझ रही है. दिसंबर के पहले हफ्ते में फ्लाइट्स लगातार कैंसिल होने की वजह से अब DGCA ने एयरलाइन को अपने विंटर 2025 शेड्यूल का 10% कटौती करने का आदेश दिया था, जिससे उसकी परिचालन क्षमता प्रभावित हुई. उसी दौरान CEO पीटर एल्बर्स को DGCA समिति के सामने हाजिर होने के लिए बुलाया गया.

Advertisement

इंडिगो के शेयर की चाल

वहीं अगर इंडिगो के शेयर की बात करें, शुक्रवार को शेयर 0.50 फीसदी की तेजी के साथ 4,845 रुपये पर कारोबार कर रहा था. पिछले एक महीने शेयर 16 फीसदी से ज्यादा गिर चुका है. फिलहाल कंपनी का मार्केट कैप 1.87 लाख करोड़ रुपये है.  

इस बीच ब्रोकरेज Jefferies ने इंडिगो के शेयर के टारगेट प्राइस को 6,035 रुपये पर बनाए रखा है और 'Buy' रेटिंग दी है. ब्रोकरेज के अनुसार हाल के परिचालन संकट और बढ़ती लागतें निकट-अवधि की कमाई पर दबाव डाल सकती हैं, लेकिन एयरलाइन की मजबूत बाजार में हिस्सेदारी और अंतरराष्ट्रीय विस्तार इसे लंबे समय में समर्थन प्रदान करते हैं.

बता दें, पिछले 15 दिनों में इंडिगो की कई फ्लाइट्स कैंसिल हो चुकी हैं. जिससे यात्रियों को भारी नुकसान उठाना पड़ा है. इंडिगो ने भारतीय घरेलू विमानन सेक्टर को भी प्रभावित किया है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement