प्राइवेट सेक्टर का आईडीबीआई बैंक पूंजी आधार मजबूत को करने के लिए पात्र संस्थागत नियोजन (QIP) समेत विभिन्न माध्यमों से 11,000 करोड़ रुपये तक की पूंजी जुटाएगा. बैंक ने अगले एक साल में पूंजी जुटाने के लिए यह लक्ष्य रखा है.
बैंक ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि वह इस बारे में शेयरधारकों की 17 अगस्त, 2020 को होने वाली सालाना आम बैठक में मंजूरी लेगा.
पूंजी जुटाने की कोशिश में IDBI
IDBI बैंक को समय-समय पर जारी नियामकीय दिशानिर्देशों के तहत टियर1 पूंजी (शेयर पूंजी) को बनाए रखना है. बासेल तीन नियमों के अनुपालन के लिए पूर्जी पर्याप्तता अनुपात (CAR) को सुदृढ़ करने को लेकर बैंक को पूंजी बढ़ाने की जरूरत है.
इसे पढ़ें: राधाकिशन दमानी ने खरीदे इस कंपनी के शेयर, लग गया अपर सर्किट
उसने कहा कि वह शेयरधारकों की सालाना आम बैठक में 10-10 रुपये अंकित मूल्य के इक्विटी शेयर जारी कर 11,000 करोड़ रुपये जुटाने के प्रस्ताव पर मंजूरी लेगा. यह पूंजी एक या अधिक किस्तों में पात्र संस्थागत नियोजन, राइट इश्यू समेत विभिन्न माध्यमों से जुटाई जा सकती है.
इसे भी पढ़ें: YES बैंक FPO में निवेश फायदे का सौदा या नुकसान? जानें एक्सपर्ट की राय
IDBI बैंक में एलआईसी ने करीब 20,800 करोड़ रुपये का निवेश किया है. आईडीबीआई बैंक में एलआईसी के 51 फीसदी हिस्सेदारी हासिल करने के बाद भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने इसे प्राइवेट बैंक की कैटेगरी में डाल दिया.
aajtak.in