Goyal Salt Shares: नमक बनाने वाली इस कंपनी का धमाल,सिर्फ ढाई महीने में 38 रुपये वाला शेयर 150 के पार

Goyal Salt Share: इस आईपीओ में रिटेल निवेशक को एक लॉट के लिए 114,000 रुपये लगाने पड़े थे. जो लिस्टिंग के दिन ही बढ़कर 4 लाख रुपये से ज्यादा हो गए थे. यानी तिगुना से ज्यादा मुनाफा इस आईपीओ ने निवेशकों को दिया था.

Advertisement
goyal salt share goyal salt share

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 25 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 1:31 PM IST

करीब ढाई महीने पहले ही इस छोटी-सी कंपनी ने शेयर बाजार में दस्तक दी थी. इसने पहले तो लिस्टिंग के मौके पर निवेशकों को मालामाल किया, उसके बाद भी इसकी तेजी बरकरार है. यहां बात हो रही है नमक बनाने वाली कंपनी गोयल साल्ट लिमिटेड (Goyal Salt Ltd) की.

गोयल साल्ट लिमिटेड की लिस्टिंग इसी साल 11 अक्टूबर को हुई थी. इस IPO को निवेशकों का जोरदार रिस्पॉन्स मिला था. NSE SME पर गोयल साल्ट के शेयर शानदार 130 प्रति शेयर पर लिस्ट हुए थे. जबकि आईपीओ का प्राइस 38 रुपये प्रति शेयर था. आईपीओ प्राइस बैंड के हिसाब से 242% प्रीमियम पर इस कंपनी के शेयर ने बाजार में एंट्री ली थी. 

Advertisement

लिस्टिंग के बाद भी इस कंपनी में तेजी जारी 

लिस्टिंग के बाद भी Goyal Salt लिमिटेड के शेयरों में तूफानी तेजी जारी है. शेयर फिलहाल एनएसई पर 153 रुपये का है. इसका 52 वीक हाई 189 रुपये है. जो इसने 25 अक्टूबर 2023 को लगाया था, और 52 वीक लो 123 रुपये है. लिस्टिंग के बाद भी ढाई महीने में इस शेयर ने 40 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है.

इस आईपीओ में रिटेल निवेशक को एक लॉट के लिए 114,000 रुपये लगाने पड़े थे. जो लिस्टिंग के दिन ही बढ़कर 4 लाख रुपये से ज्यादा हो गए थे. यानी तिगुना से ज्यादा मुनाफा इस आईपीओ ने निवेशकों को दिया था. गोयल साल्ट आईपीओ को कुल 294.61 गुना सब्सक्राइब हुआ था. जबकि रिटेल कैटेगरी में बंपर 377.97 गुना भरा था. इस आईपीओ का साइज केवल 18.63 करोड़ रुपये का था. इस इश्यू के जरिये कंपनी ने फ्रेश 49.02 लाख शेयर जारी किए थे. 

Advertisement

कंपनी के बारे में
राजस्थान स्थित यह कंपनी रॉ साल्ट बनाती है, जिसका उपयोग औद्योगिक नमक और खाद्य नमक के रूप में भी किया जाता है. कंपनी साबुन और डिटर्जेंट उद्योगों, रासायनिक उद्योगों और कपड़ा और रंगाई उद्योगों के लिए औद्योगिक नमक का उत्पादन और आपूर्ति भी करती है. यही नहीं, गोयल साल्ट कंपनी कांच, प्लास्टिक, रबर, पॉलिएस्टर और चमड़ा बनाने वाले उद्योगों को औद्योगिक नमक की सप्लाई करती है.

(नोट: शेयर बाजार में निवेश से पहले वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर लें)

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement