Gold Rate: आज सोना हो गया इतना सस्‍ता... चांदी के भी गिरे भाव, जानें 24 कैरेट के दाम

5 दिसंबर वायदा के लिए गोल्‍ड रेट 78,267 रुपये प्रति 10 ग्राम हो चुका है. जिसमें आज 625 रुपये की कटौती हुई है. वहीं चांदी का भाव (Silver Rate Today) 1000 रुपये प्रति किलो कम होकर 94460 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गया था. 

Advertisement
Gold-Silver Rates Gold-Silver Rates

aajtak.in

  • नई दिल्‍ली ,
  • 04 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 5:22 PM IST

इधर शेयर बाजार में आज भारी गिरावट दिखाई दी तो उधर सोने के दाम (Gold Rates) में भी कमी आ गई है. MCX पर सोने और चांदी के भाव में गिरावट (Silver Price) आई है. ये गिरावट दिवाली और धनतेरस पर जबरदस्‍त खरीदारी के बाद आई है. धनतरेस से पहले सोने-चांदी के दाम में उछाल देखने को मिली थी. वहीं सर्राफा बाजार में सोने-चांदी के रेट में बढ़ोतरी हुई है. हालांकि ये बढ़ोतरी मामूली है. 

Advertisement

कितना सस्‍ता हो गया सोना
दिवाली के त्‍यौहार के बाद पहली बार एमसीएक्‍स पर सोने के दाम (Gold Rates) में गिरावट देखी जा रही है. 5 दिसंबर वायदा के लिए गोल्‍ड रेट 78,267 रुपये प्रति 10 ग्राम हो चुका है. जिसमें आज 625 रुपये की कटौती हुई है. वहीं चांदी का भाव (Silver Rate Today) 1000 रुपये प्रति किलो कम होकर 94460 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गया था. 

सर्राफा बाजार में गोल्‍ड सिल्‍वर के रेट
सर्राफा बाजार में सोने के भाव में तेजी देखी जा रही है. 24 कैरेट गोल्‍ड रेट 20 रुपये चढ़कर 78,445 रुपये प्रति 10 ग्राम पर था. वहीं 22 कैरेट सोने का भाव 78121 रुपये प्रति 10 ग्राम था. 20 कैरेट सोने का भाव आज हजारी बाजार में 71856 रुपये प्रति 10 ग्राम था. वहीं 18 कैरेट गोल्‍ड की बात करें तो इसका रेट सर्राफा बाजार 58834 रुपये प्रति 10 ग्राम था. 

Advertisement

चांदी का भाव कितना? 
शाम तक MCX पर चांदी के भाव में 1000 रुपये तक की गिरावट देखी गई थी. सरार्फा बाजार में भी सुबह 999 प्‍योरिटी वाले चांदी का भाव घटा हुआ था. चांदी का रेट आज सुबह सर्राफा बाजार में 65 रुपये कम होकर 94435 रुपये प्रति किलो था. 

चांदी 6000 रुपये हुई सस्‍ती 
बता दें कि 29 अक्‍टूबर को सोने का भाव अपने ऑल टाइम हाई लेवल 79775 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया था, जो अब करीब 1500 रुपये से ज्यादा सस्‍ता हो चुका है. वहीं चांदी 23 अक्‍टूबर को अपने रिकॉर्ड लेवल 100289 रुपये प्रति किलो से 6000 रुपये से ज्‍यादा सस्‍ती हो चुकी है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement