Gold Rate: सोने के दाम में बड़ी गिरावट... अचानक 2600 रुपये हुआ सस्‍ता, जानिए 24 कैरेट का भाव

मल्‍टी कमोडिटी मार्केट से लेकर इंडियन बुलियन मार्केट में सोने-चांदी के भाव में बड़ी गिरावट आई है. सोना MCX पर 2600 रुपये से ज्‍यादा सस्‍ता हो चुका है, जबकि बुलियन मार्केट में शाम के कारोबार तक करीब 2000 रुपये तक की गिरावट आई.

Advertisement
Gold-Silver Price Gold-Silver Price

आजतक बिजनेस डेस्क

  • नई दिल्‍ली,
  • 24 जून 2025,
  • अपडेटेड 7:56 PM IST

अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप ने ईरान-इजरायल के बीच जंग थमने का ऐलान किया और उम्‍मीद जताई कि अब ये दोनों देश सीजफायर का उल्‍लघंन नहीं करेंगे. इस ऐलान का असर ग्‍लोबली देखने को मिला है. Gold-Silver से लेकर शेयर बाजारों पर इसका असर पड़ा है. भारतीय शेयर बाजार, जहां तेजी पर बंद हुआ. वहीं दूसरी ओर Gold Silver के भाव में बड़ी गिरावट देखने को मिली है. हालांकि शेयर बाजार बंद होने के समय ही ये खबर आई कि इजरायल और ईरान ने सीजफायर का उल्‍लघंन किया है, लेकिन फिर भी सोने के भाव में गिरावट देखी जा रही है.

Advertisement

मल्‍टी कमोडिटी मार्केट से लेकर इंडियन बुलियन मार्केट में सोने-चांदी के भाव में बड़ी गिरावट आई है. सोना MCX पर 2600 रुपये से ज्‍यादा सस्‍ता हो चुका है, जबकि बुलियन मार्केट में शाम के कारोबार तक करीब 2000 रुपये तक की गिरावट आई. चांदी का भाव भी टूटा है. बुलियन मार्केट में चांदी करीब 1000 रुपये सस्‍ती हुई है. आइए जानते हैं कहां पर कितना सस्‍ता हुआ सोना और चांदी... 

एमसीएक्‍स पर इतना हुआ सोना के भाव 
मल्‍टी कमोडिटी मार्केट में गोल्‍ड 2640 रुपये टूटकर 96748 रुपये प्रति 10 ग्राम (Gold Price) पर कारोबार कर रहा था. 5 अगस्‍त वायदा के लिए सोना आज करीब 3000 रुपये गिरकर 96422 रुपये पर आ गया था. इसी तरह चांदी के भाव में भी गिरावट देखने को मिली. चांदी का भाव आज एमसीएक्‍स पर करीब 1000 रुपये गिरा. 

Advertisement

इंडियन बुलियन मार्केट में सोने-चांदी का भाव 
IBJA के मुताबिक, 24 कैरेट सोने का भाव आज करीब 2100 रुपये कम होकर 97263 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गए. वहीं 23 कैरेट का भाव 96874 रुपये पर था. 22 कैरेट सोने का भाव बुलियन मार्केट में 89093 रुपये प्रति 10 ग्राम पर था. वहीं 18 कैरेट सोने का भाव 2000 रुपये कम होकर 72947 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया. 

चांदी के भाव भी गिरे 
इसी तरह चांदी के भाव में भी गिरावट देखने को मिली. चांदी का भाव इंडियन बुलियन मार्केट में 1 लाख 7 हजार 63 रुपये प्रति किलो से गिरकर 1 लाख 5 हजार 967 रुपये प्रति किलो पर आ गया. 

क्‍यों गिरे भाव? 

मिडिल ईस्‍ट में युद्ध की स्थिति कम होने और ईरान-इजरायल के बीच सीजफायर लागू होने के संकेत के बीच मार्केट में रिस्‍क कम हुआ, जिससे निवेशकों का सेंटिमेंट गोल्‍ड और सिल्‍वर से हटकर मार्केट की तरफ आया. वहीं डॉलर में भी तेजी आने से सोने के भाव में गिरावट आई. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement