Gold Rate Today: हर दिन सोना हो रहा है सस्ता, आज भी भारी गिरावट, जानिए शाम 5 बजे का भाव

Gold Rate Updates: सोमवार को सोना ₹1426 घटकर भाव ₹95718 हो गया. इस गिरावट ने बाजार में हलचल मचा दी है, खासकर उन लोगों में जो शादी के सीजन और निवेश के लिए सोना खरीदने की योजना बना रहे हैं.

Advertisement
Gold Rate Fall Gold Rate Fall

आजतक बिजनेस डेस्क

  • नई दिल्ली,
  • 09 जून 2025,
  • अपडेटेड 5:58 PM IST

सोमवार को सोने (Gold) की कीमतों में बड़ी गिरावट देखने को मिल रही है. वैसे भी सोने की कीमतों में पिछले एक साल में ताबड़तोड़ तेजी देखी गई. हालांकि ग्राहक भी चाहते हैं कि सोने की कीमतों में गिरावट हो, ताकि उन्हें थोड़ी राहत मिल सके. 

दरअसल, भारत के सर्राफा बाजार में आज सोने की कीमतों में उल्लेखनीय गिरावट दर्ज की गई. शुक्रवार के मुकाबले सोने की कीमतों में 1400 रुपये से ज्यादा कमी आई है. IBJA के मुताबिक 6 जून को 24 कैरेट सोने की कीमत ₹97,145 प्रति 10 ग्राम थी, जो सोमवार की सुबह 1426  रुपये घटकर भाव ₹95718 हो गया, जबकि शाम 5 बजे भी इसी के आसपास भाव बना हुआ है. इस गिरावट ने बाजार में हलचल मचा दी है, खासकर उन लोगों में जो शादी के सीजन और निवेश के लिए सोना खरीदने की योजना बना रहे हैं.

Advertisement

सोने की कीमतों में बड़ी गिरावट

दरअसल, चंद दिन पहले ही सोने का भाव 1 लाख रुपये को पार कर गया था, पिछले हफ्ते ₹99000 के आसपास भाव बना हुआ था, जहां से गिरकर अब ₹95000 के करीब दाम पहुंच गया है. इस गिरावट से ज्वेलरी की दुकानों पर खरीदारों की भीड़ बढ़ रही है.

दरअसल, सोने की कीमतों में आई इस गिरावट को अंतरराष्ट्रीय बाजार से जोड़कर देखा जा रहा है. एक्सपर्ट के मुताबिक वैश्विक बाजार में स्थिरता और रुपये के मजबूत होने से यह गिरावट आई है. इसके अलावा हाल ही में अमेरिका-चीन व्यापार वार्ताओं में सकारात्मक प्रगति और भू-राजनीतिक तनाव में कमी ने सोने की मांग को प्रभावित किया है.

साथ ही ब्रिटेन और अमेरिका के बीच व्यापार को समझौते होने के संकेत मिले हैं, जिससे सोने पर दबाव बढ़ा है. अगर यहां से सोना थोड़ा और सस्ता होता है तो फिर भारत में त्योहारी सीजन और शादियों के दौरान ज्वेलरी की खरीदारी बढ़ सकती है. यही नहीं, भाव में कमी आने से निवेशक अब गोल्ड ETF और सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड्स की ओर भी रुख कर रहे हैं. 

Advertisement

सोने में उतार-चढ़ाव जारी रहने की उम्मीद 

हालांकि, विशेषज्ञों ने चेतावनी दी है कि सोने की कीमतों में उतार-चढ़ाव बनी रह सकती है. वैश्विक बाजार में अनिश्चितताएं और भारत में त्योहारी मांग इसकी कीमतों को प्रभावित कर सकती हैं. निवेशकों को सलाह दी जा रही है कि वे बाजार पर नजर रखें और सोने में निवेश के लिए दीर्घकालिक रणनीति अपनाएं.

इस साल अब तक सोना करीब ₹19,702 महंगा हो चुका है सोना इस साल यानी 1 जनवरी से अब तक 10 ग्राम 24 कैरेट सोने का दाम ₹76,162 से ₹19,702 बढ़कर ₹95,864 पर पहुंच गया है. जबकि पिछले साल यानी 2024 में सोना ₹12,810 महंगा हुआ था. सोने ने इस साल अबतक करीब 26% का रिटर्न दिया है, ऐसे में कुछ निवेशक गोल्ड में प्रॉफिट बुक कर रहे हैं.

इस बीच 1 किलो चांदी का दाम ₹275 बढ़कर ₹1,05,560 हो गया है. ये इसका ऑल टाइम हाई है. इससे पहले चांदी ₹1,05,285 प्रति किलो पर पहुंच गई थी. सोने ने 21 अप्रैल को ₹99,100 ऑल टाइम हाई बनाया था. 

इस बात का रखें ध्यान
हमेशा ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड (BIS) का हॉलमार्क लगा हुआ सर्टिफाइड गोल्ड ही खरीदें. सोने पर 6 अंकों का हॉलमार्क कोड रहता है. इसे हॉलमार्क यूनीक आइडेंटिफिकेशन नंबर यानी HUID कहते हैं. 
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement