कोविड-19 के बाद से जोरदार तरक्की की रफ्तार पकड़ चुके टूरिज्म सेक्टर (Tourism Sector) में अब नौकरियों की बरसात होने वाली है. कोरोना महामारी के के दौरान जहां इस सेक्टर ने सबसे ज्यादा छंटनी की थी. वहीं अब यही क्षेत्र लोगों को सबसे ज्यादा संख्या में रोजगार देने के लिए तैयार है. टीमलीज की रिपोर्ट के मुताबिक अगले 1 से डेढ़ साल के दौरान होटल, रेस्टोरेंट और टूरिज्म सेक्टर में कुल मिलाकर 2 लाख लोगों को नौकरियां मिलेंगी. इनमें से आधी से ज्यादा नौकरियां अकेले होटल सेक्टर में आएंगी.
फिलहाल ज्यादातर हायरिंग उन पोजीशंस पर हो रही हैं जो कोविड-19 के दौरान भारी छंटनी की वजह से खाली हुई थी. इसके अलावा देश में होटल सेक्टर अपनी आक्रामक विस्तार योजनाओं को पूरा करने के लिए भी हजारों की संख्या में हायरिंग कर रहा है.
होटलों में जल्द नौकरी छोड़ते हैं कर्मचारी!
होटल सेक्टर में सबसे ज्यादा नौकरियां पैदा होने की वजह है कि विस्तार योजनाएं हैं, जिसके तहत होटल्स अब ज्यादा कमरे जोड़ रहे हैं. बिजनेस और वैकेशन ट्रैवल ने अब देश में होटल रुम्स की डिमांड बढ़ा दी है. ऐसे में होटल्स में स्थायी, अस्थायी और गिग नौकरियों की भरमार होने वाली है.
नौकरियों के मौकों में इजाफा होने की एक बड़ी वजह मौजूदा कर्मचारियों की नौकरी छोड़ने की तेज दर भी है. आंकड़ों के मुताबिक ज्यादातर छोटे और मध्य स्तर के होटलों में हर महीने 30 से 50 फीसदी तक कर्मचारी नौकरी छोड़ रहे हैं. इसके चलते रिप्लेसमेंट हायरिंग भी तेजी से हो रही है.
घरेलू टूरिज्म ने दिखाया दम!
वैसे होटल इंडस्ट्री को सबसे ज्यादा फायदा घरेलू टूरिज्म से मिला है. टीमलीज के अनुमान के मुताबिक भारत में घरेलू पर्यटकों की संख्या अगले एक से दो साल में हर साल 1 करोड़ तक बढ़ सकती है. अभी ये संख्या 18 करोड़ से लेकर 20 करोड़ है.
घरेलू पर्यटकों के साथ साथ देश में विदेशी पर्यटकों की संख्या में भी लगातार तेजी आने का अनुमान है. विदेशी पर्यटकों की संख्या 20 फीसदी बढ़ने का अनुमान है. फिलहाल देश में सालाना 1 करोड़ विदेशी पर्यटक आते हैं जो अगले 5 से 6 साल में 3 गुना बढ़ने का अनुमान है.
होटलों में मिलेंगी 1 लाख नौकरियां!
जाहिर है इस बढ़ोतरी का सबसे ज्यादा फायदा होटल उद्योग को ही मिलेगा. ऐसे में यहां पर सेल्स, मार्केटिंग, डिजिटल मार्केटिंग, तकनीकी स्टाफ, एचआर समेत कई सेगमेंट में प्रोफेशनल्स की डिमांड बढ़ने वाली है. रेटिंग फर्म ICRA की हालिया रिपोर्ट में भी दावा किया गया था कि होटल उद्योग 2024-25 में 7से 9 परसेंट की रेवेन्यू ग्रोथ दर्ज करने की संभावना है.
आदित्य के. राणा