आज धनतेरस (Dhanteras 2023) है. इस बार धनतेरस पर सोने-चांदी की जमकर खरीदारी होने की उम्मीद है. वैसे भी धनतेरस के दिन दिन बहुमूल्य धातु खरीदना शुभ माना जाता है. इसलिए भारत में सबसे ज्यादा लोग इस दिन सोना खरीदते हैं. निवेश के नजरिये से भी ये एक बेहतरीन विकल्प है. क्योंकि कीमतों में साल दर साल बढ़ोतरी हो रही है.
सबसे पहले आपको बताते हैं, बीते 5 वर्षों में धनतेरस के दिन सोने का भाव क्या रहा? इस बार धनतेरस पर सोना 24 कैरेट (10 ग्राम) करीब 61 हजार रुपये का है. अनुमान लगाया जा रहा है कि फेस्टिव सीजन के बाद खूब शादियां होने वाली हैं. जिसमें सोना की डिमांड बढ़ने वाली है, इसके कीमतों में भी इजाफा देखने को मिल सकता है.
2016 की धनतेरस
- साल 2016 में धनतेरस 28 अक्टूबर 2016 को मनाया गया था. इस दिन 24 कैरेट के सोने का भाव 29,900 रुपये के करीब था. अगले साल यानी 2017 में सोने के भाव में मामूली गिरावट दर्ज की गई.
- 2017 की धनतेरस 17 अक्टूबर को था. इस दिन सोने का भाव 29,600 रुपये के आसपास था. ये 24 कैरेट सोने यानी 99.9% शुद्धता वाले सोने का भाव था.
2019 में बढ़े दाम
- इसके बाद 2018 में धनतेरस 5 नवंबर को पड़ा था. इस दिन सोने का भाव 32,600 रुपये से ऊपर रहा था.
- साल 2019 में धनतेरस 25 अक्टूबर को था. उस दिन सोने का भाव 38,200 रुपये के पार चला गया. इस तरह अगर 2018 की तुलना में ही देखें, तो सोने के भाव में एक साल में ही लगभग 6000 रुपये प्रति 10 ग्राम की बढ़त दर्ज की गई थी.
कोरोना काल में सोने की छलांग
- साल 2020 में कोरोना काल के बीच धनतेरस का त्योहार 13 नवंबर को मनाया गया था. इस साल सोने के भाव में जबरदस्त उछाल आया था, सोने का भाव 51,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर तक पहुंच गया था. हालांकि साल 2021 तक आते-आते सोने के भाव में नरमी आने लगी.
- साल 2021 में धनतेरस 2 नवंबर को था. इस दिन सोने का भाव बीते साल की तुलना में काफी टूट गया था. धनतेरस के दिन सोना भाव 47,650 रुपये के आसपास था.
2022 में 50 हजारी सोना
साल 2022 में धनतेरस 23 अक्टूबर को था. पिछले साल धनतेरस और दिवाली के आसपास सोने का भाव करीब 50,000 रुपये प्रति 10 ग्राम था.
अगर पिछले एक साल में देखें तो सोने के भाव में करीब 20 फीसदी का उछाल आया है. निवेश के नजरिये से भी देखें तो एक साल में ही 50 हजार वाला सोना 60 हजार रुपये का हो चुका है.
वहीं पिछले 5 साल में सोने का भाव डबल के करीब है. साल 2018 में धनतेरस पर सोना करीब 32 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम का था, जो अब बढ़कर 61 हजार रुपये तक पहुंच चुका है. यानी सोने ने पिछले 5 साल में निवेशकों के पैसे डबल कर दिए. ऐसे रिटर्न को देखकर ही लोग सोने को सेक्योर निवेश के तौर पर चुनते हैं.
aajtak.in