Diwali Business Idea: दिवाली पर इस चीज की बंपर डिमांड... सिर्फ 10000 में शुरू करें बिजनेस, कुछ ही दिन में छाप लेंगे नोट!

Diwali Business Idea: दिवाली रोशनी का पर्व है और इसे रोशन करने में दीयों और मोमबत्ती अहम रोल निभाती हैं. ऐसे में आप Candle Business की शुरुआत करते हुए मोटी कमाई कर सकते हैं.

Advertisement
दिवाली के मौके पर बढ़ जाती है मोमबत्तियों की डिमांड दिवाली के मौके पर बढ़ जाती है मोमबत्तियों की डिमांड

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 22 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 8:27 AM IST

देश में दिवाली (Diwali) की धूम शुरू हो गई है. ऐसे में अगर आप अपना खुद का बिजनेस स्टार्ट करने का प्लान कर रहे हैं, तो फिर ये बिल्कुल सही मौका है. रोशनी के इस पर्व पर एक चीज की जबर्दस्त डिमांड रहती है, वो है मोमबत्ती (Candle), जिसके बिना ये त्योहार अधूरा है. घर के कोने-कोने को जगमग करने वाली इस मोमबत्ती का मार्केट भी लगातार बढ़ा होता जा रहा है. कुछ लोग इसी मौके का इंतजार करते हैं और चंद दिनों में ताबड़तोड़ डिमांड का फायदा उठाते हुए मोमबत्ती के बिजनेस से अच्छी-खासी कमाई कर लेते हैं. आइए जानते हैं इसका प्रोसेस...

Advertisement

10 से 15 हजार रुपये का इन्वेस्टमेंट 
मोमबत्ती की डिमांड अब सिर्प दिवाली तक ही सीमित नहीं है, बल्कि बर्थडे से लेकर धार्मिक आयोजनों में भी अपने घर या अन्य परिसरों को रंग बिरंगी मोमबत्ती से रोशन किया जाता है और ऐसे में इसकी डिमांड काफी रहती है. न केवल रिटेल और थोक मार्केट में, बल्कि ऑनलाइन भी मोमबत्ती का बिजनेस फल-फूल रहा है.

आप बढ़ती डिमांड के बीच रंग-बिरंगी और डिजायनर मोमबत्ती बनाकर उसे बेच सकते हैं और अच्छी कमाई कर सकते हैं. डिमांड बढ़ने के साथ आप अपने कारोबार को बढ़ा सकते हैं. इसके साथ ही कई लोगों को रोजगार दे सकते हैं. सबसे खास बात ये है कि इस बिजनेस को शुरू करने के लिए बहुत मोटी रकम नहीं चाहिए, बल्कि आप 10 हजार से 15 हजार रुपये में शुरू कर सकते हैं. 

Advertisement

आसानी से मिल जाता है मैटेरियल
एक और अच्छी बात या कहें राहत भरी बात ये है कि इस Business Idea पर आगे बढ़ने में कोई महंगी मशीन लगाने की जरूरत नहीं होती है, साथ ही मैटेरियल भी आसानी से हर जगह उपलब्ध है. मोमबत्ती बनाने के लिए शुरुआत में आप सांचे का इस्तेमाल कर सकते हैं. जिसमें आप मोम डालकर मोमबत्ती बना सकते हैं. बाजार में बेहद कम कीमत में अलग-अलग डिजाइन के सांचे उपलब्ध हैं. जिससे आप तरह-तरह की मोमबत्ती बना सकते हैं.

मोमबत्ती बनाने के लिए जरूरी चीजों की बात करें, तो Candle बनाने में मोम, धागे, रंग और ईथर का तेल इस्तेमाल होता है. इसके अलावा आप सुगंधित मोमबत्ती बनाने के लिए सेंट का इस्तेमाल कर सकते हैं. ये सब सामान आप अपने स्थानीय बाजार या ऑनलाइन भी खरीद सकते हैं.

मुद्रा लोन लेकर बढ़ा सकते हैं कारोबार
घर से कारोबार शुरू करने के बाद जब मोमबत्ती की डिमांड बढ़ने लगे तो आप स्वचालित (ऑटोमैटिक) मशीन ले सकते हैं. जिससे कम समय में ज्यादा कैंडल बनकर तैयार हो जाएंगे. मशीन की कीमत कम के कम 35,000 रुपये है. बाजार में तीन तरह की मशीन उपलब्ध हैं. मैनुअल मशीन, अर्द्ध स्वचालित मशीन और पूर्ण ऑटोमेटिक मशीन. आप मैनुअल मशीन से हर घंटे 1800 मोमबत्ती बना सकते हैं. इसे ऑपरेट करना सहज होता है. जबकि फुल ऑटोमैटिक मशीन से प्रति मिनट कम से कम 200 मोमबत्तियों का निर्माण किया जा सकता है. आप मोमबत्ती बिजनेस के लिए 'मुद्रा लोन' भी ले सकते हैं. 

Advertisement

अपनी मोमबत्ती की करें मार्केटिंग
आप शुरुआत में दुकान-दुकान में जाकर ऑर्डर ले सकते हैं, क्योंकि दिवाली के मौके पर हर दुकान पर मोमबत्ती की बिक्री होती है. इसके अलावा इसे ऑनलाइन भी बेच सकते हैं. इसके लिए ई-कॉमर्स वेबसाइट से संपर्क कर सकते हैं. साथ ही थोक विक्रेता को भी मोमबत्ती सप्लाई कर सकते हैं. आप शुरुआत में इस बिजनेस से 20 हजार रुपये महीने आसानी से कमा सकते हैं. जब आप ऑटोमैटिक मशीन लगा लेंगे तो फिर आमदनी काफी बढ़ जाएगी. आप कारोबार को विस्तार देकर लाखों कमा सकते हैं. हालांकि शुरुआत में आपको मोमबत्ती बनाने की ट्रेनिंग ऑनलाइन भी ले सकते हैं. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement