Business Idea: एक महीने में ही छाप लेंगे पैसे, सिर्फ 10000 से शुरू करें ये बिजनेस... कमाई कई गुना

Rakhi Business Idea: रक्षाबंधन का त्योहार अगले महीने आने वाला है और भारतीय राखियों की डिमांड साल-दर-साल बढ़ती ही जा रही है. ये कम निवेश में मोटा रिटर्न देने वाला बिजनेस है. आप शुरुआत में इसे घर के एक कमरे से स्टार्ट कर सकते हैं.

Advertisement
आप रक्षाबंधन पर इस बिजनेस से तगड़ी कमाई कर सकते हैं. (Photo: AI) आप रक्षाबंधन पर इस बिजनेस से तगड़ी कमाई कर सकते हैं. (Photo: AI)

आजतक बिजनेस डेस्क

  • नई दिल्ली,
  • 11 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 6:31 PM IST

अगर आप अपना बिजनेस शुरू करने का प्लान कर रहे हैं और कम निवेश में मोटा मुनाफा (Big Profit Business) कमाना चाहते हैं, तो हम आपके लिए ऐसा ही एक Business Idea लेकर आए हैं, जिसे आप घर बैठे ही शुरू कर सकते हैं और वो भी महज 10000 रुपये के छोटे निवेश के साथ, जबकि इसमें निवेश से कई गुना मुनाफा कमा सकते हैं. दरअसल, रक्षाबंधन का त्योहार आने वाला है और ये बिजनेस है राखियों का, जिसका देश में कारोबार लगातार बढ़ रहा है.

Advertisement

वहीं अब Boycott China के तहत बीते कुछ समय में इस मार्केट में दबदबा रखने वाली चाइनीज राखियों का बाजार कम हुआ है और देशी राखियों ने पैठ बना ली है, यानी कमाई के आसार और भी ज्यादा हो जाते हैं. आइए जानते हैं कि आप कैसे अपना राखियों का बिजनेस शुरू कर सकते हैं और इसके लिए किस-किस चीज की जरूरत होती है?  

महीनेभर में कर सकते हैं मोटी कमाई 
देश में अगले महीने 9 अगस्त को राखियों का पर्व रक्षाबंधन (Raksha Bandhan) मनाया जाएगा और इस पर्व से पहले ही गांव से लेकर शहरों तक के बाजार रंग-बिरंगी राखियां (Rakhi Market) सजी दिखाई देती हैं. यही नहीं अब को ऑनलाइन राखी मार्केट भी तेजी से बढ़ रहा है, जिससे इस बिजनेस में कमाई के अवसरों में इजाफा किया है, क्यों कि आप राखी का बिजनेस (Rakhi Business) शुरू करते, अपने ब्रांड से इन्हें ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों प्लेटफॉर्म पर बेचकर महीनेभर में ही तगड़ी कमाई कर सकते हैं. 

Advertisement

कितना बढ़ा है राखियों का भारत में बाजार?
किसी भी बिजनेस में उतरने से पहले ये जान लेना जरूरी होता है कि आखिर जो चीज आप बनाने वाले हैं, उसका मार्केट कैसा है? तो राखियों के मामले में ये लगातार बढ़ता जा रहा है. देश में हर साल हजारों करोड़ का कारोबार होता है. कंफेडेरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स यानी CAIT के आंकड़ों के मुताबिक, साल-दर-साल राखियों का बिजनेस बढ़ता ही जा रहा है. देश में 2018 में ये 3,000 करोड़ रुपये था, जो 2019 में बढ़कर 3,500 करोड़ रुपये, 2020 में  5000 करोड़ रुपये, 2021 में 6000 करोड़ रुपये, 2022 में 7000 करोड़ और 2023 व 2024 में 10000 करोड़ के पार पहुंच गया. इससे देश में भाई-बहन के रिश्ते के पर्व पर राखियों की डिमांड का अंदाजा लगाया जा सकता है. 

छोटा पैकेट बड़ा धमाका वाला बिजनेस 
चंद दिनों में मोटा मुनाफा और वो भी बिल्कुल कम निवेश (Small Investment Big Profit) में कमाने वाला है ये राखियों का बिजनेस, जिसे आप महज 10,000 रुपये इन्वेस्टमेंट के साथ घर बैठे ही शुरू कर सकते हैं. फिर डिमांड बढ़ने पर आप निवेश और प्रोडक्शन बढ़ाते हुए ज्यादा मुनाफा कमा सकते हैं. इस काम में आप अपनी क्रिएटिविटी का इस्तेमाल करके भी कमाई का आंकड़ा बढ़ा सकते हैं. 

Advertisement

अगर बात करें, कि महज 10,000 रुपये के बजट से इस बिजनेस को शुरू करने की, तो पहले जान लें कि इस बिजनेस के लिए आपको किस तरह के कच्चे माल की जरूरत होगी. राखियां बनाने के लिए रेशम के धागे, मोती, सजावटी सामान (कुंदन, स्टोन, बीड्स), ग्लू, राखी की थाल, पैकेजिंग सामग्री (प्लास्टिक कवर, गिफ्ट बॉक्स) चाहिए होता है. इसके अलावा बिना मशीन से काम शुरू करने के लिए कैंची, ग्लू गन, सुई-धागा और अन्य छोटे-मोटे उपकरण की जरूरत होती है. 

कहां-कहां खर्च करना होगा बजट? 
10000 रुपये के शुरुआती निवेश में आप रकम का आधा हिस्सा राखियों के लिए जरूरी कच्चे माल पर खर्च कर सकते हैं यानी 5,000-6,000 रुपये में आप थोक में रेशम धागा, मोती, सजावटी सामान, ग्लू, राखी की थाल, पैकेजिंग सामग्री खरीद सकते हैं. इसके अलावा राखियों की मैन्युफैक्चरिंग के लिए कैंची, ग्लू गन, सुई-धागा और अन्य छोटे उपकरणों पर 1000-2000 रुपये खर्च करने होंगे. करीब एक या दो हजार रुपये ही आपको अपने प्रोडक्ट की पैकेजिंग, ट्रांसपोर्टिंग और अन्य खर्चों पर करने पड़ेंगे. इसके अलावा बाकी की रकम का इस्तेमाल आप अपनी बनाई राखियों के विज्ञापन पर भी खर्च कर सकते हैं यानी सोशल मीडिया एडवर्टाइजमेंट या फ्लायर्स पर. 

शुरुआत में मशीन के बिना बनाएं राखी 
ये एक ऐसा बिजनेस है, जिसे शुरुआती दौर में आप बिना मशीन की मदद के घर से शुरू कर सकते हैं.  बाजार में डिजाइनर राखियों का खासा ट्रेंड है और बच्चों के लिए कार्टून वाली राखी, भगवान की मूर्तियों वाली, म्यूजिक या लाइट वाली राखी, गोल्ड-सिल्वर प्लेटेड ब्रेसलेट वाली, हर आयु वर्ग के लिए अलग-अलग थीम की राखियां खूब बिकती हैं. अपनी राखी को डिजायनर बनाने के लिए आप Youtube ट्यूटोरियल से सीख सकते हैं. रॉ मैटेरियल की बात करें, तो दिल्ली के सदर बाजार जैसे अन्य स्थानीय खोथ मार्केट से या फिर आसानी से ऑनलाइन भी खरीद सकते हैं. मार्केट के मूड की बात करें, तो जितना शानदार डिजाइन, उतने ही उंचे दाम मिल सकते हैं. एक अनुमान के मुताबिक, 1,000 रुपये के कच्चे माल से 100-150 राखियां तैयार हो सकती हैं.

Advertisement

कैसे बनाएं राखी? 
बाजार में प्रचलित राखी के तीन ऐसी डिजाइनों की बात करें, जिनकी सेल सबसे अधिक होती है, तो इनमें पहली साधारण धागे वाली राखी है, जो सस्ती और बनाने में भी बेहद आसान है. इसे तैयार करने में महज 5-10 मिनट लगते हैं और लागत भी 5 या 10 रुपये तक ही आती है. इसके तैयार करने के लिए 3-4 रेशम के धागे लेकर उन्हें एक साथ बांधें और फिर चोटी की तरह गूंथ लें. इसके बाद इसके बीच में सजावटी मोती या चमकदार स्टोन ग्लू की मदद से चिपका सकते हैं. इसके साथ छोटे मोतियों की मदद से आकर्षक लुक दे सकते हैं. पैकेजिंग के लिए प्लास्टिक कवर का इस्तेमाल करें और आसानी से ये बाजार में 20-30 रुपये तक बिक सकती है. वहीं इसमें और अधिक क्रिएटिविटी के साथ इसे अलग-अलग डिजाइन में तैयार कर सकते हैं और 50-100 रुपये तक बेच सकते हैं. 

राखी के पर्व पर बच्चों को ध्यान में रखकर बनाई गईं तमाम काटूर्न बेस्ड राखियों की मार्केट में तगड़ी डिमांड देखन को मिलती है और इन्हें बनाने पर महज 10-15 या अधिकतम 20 रुपये तक खर्च आता है. इसके लिए रेशम धागा  कार्टून कैरेक्टर (प्लास्टिकिक या फैब्रिक), ग्लू,  मोती, रिबन का इस्तेमाल होता है. वहीं बाजार में ये राखियां 70 से 100 रुपये तक बिक जाती हैं. आप अपनी बनाई राखी को लेटेस्ट और आकर्षक पैकिंग के साथ या राखी समेत अन्य सामानों का कंपाइल्ड पैक बनाकर अच्छी कीमत में सेल कर सकते हैं. 

Advertisement

कहां बेच सकते हैं अपनी राखियां? 
अब बात आती है तैयार प्रोडक्ट को सेल करने की, तो इसके लिए Offline और Online दोनों मार्केट उपलब्ध हैं. ऑफलाइन प्रोसेस में स्थानीय दुकानों, बुटीक या किराना स्टोर से कॉन्टैक्ट लेकर थोक में राखी सेल की जा सकती है, इसके अलावा खुद के स्टॉल लगाकर बाजारों में बेच सकते हैं. इसके लिए स्टॉल स्पेस के लिए जरूर छोटा-मोटा खर्च करना पड़ सकता है. इसके अलावा Online प्लेटफॉर्म्स पर भी राखियों की बिक्री धड़ल्ले से होती है और इनके जरिए आप अपने ब्रांड नाम से राखी सेल कर मोटा मुनाफा कमा सकते हैं. 

मुनाफे का कैलकुलेशन
रक्षाबंधन त्योहार से महीनेभर पहले से ही बाजार सजने लगते हैं और राखियों की खरीदारी शुरू हो जाती है और ये पर्व नजदीक आते-आते सेल में भी इजाफा हो जाता है. मुनाफे के अनुमानित कैलकुलेशन को देखें, तो 5-10 रुपये की लागत में तैयार होने वाली राखी बाजार में आसानी से 30-50 रुपये में बिक जाती है. वहीं लागत बढ़ाकर ज्यादा डिजाइनर राखियां 100 रुपये तक बिक जाती हैं. आमतौर पर 1000 रुपये की लागत से 100 राखियां भी तैयार करते हैं, तो इनसे 3000-4000 रुपये कर मुनाफा मिल सकता है और इस हिसाब से 10000 रुपये की लागत से 30 हजार से 40 हजार रुपये तक कमाई कर सकते हैं. आप प्रोडक्शन बढ़ाकर अपने कमाई का दायरा भी बढ़ा सकते हैं. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement