Amazon में फिर होगी ताबड़तोड़ छंटनी, दूसरे राउंड में 9000 कर्मचारियों की लिस्ट तैयार

अमेजन ने Layoff के पहले राउंड के तहत बीते कुछ महीनों में अपने कुल वर्क फोर्स में से 18,000 कर्मचारियों की छंटनी की थी. अब सेकेंड राउंड की छंटनी में 9,000 कर्मचारियों की लिस्ट तैयार की गई है.

Advertisement
अमेजन में सेकेंड राउंड की छंटनी के लिए लिस्ट तैयार अमेजन में सेकेंड राउंड की छंटनी के लिए लिस्ट तैयार

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 20 मार्च 2023,
  • अपडेटेड 11:20 PM IST

दुनिया में बैंकिंग संकट (Banking Crisis) और मंदी (Recession) के बढ़ते खतरे के बीच जारी छंटनी को लेकर एक बड़ी खबर आई है. दिग्गज ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन (Amazon)  ने सेकेंड राउंड की छंटनी की तैयारी कर ली है और अगले कुछ हफ्तों में हजारों कर्मचारियों को बाहर निकालने का प्लान बना लिया है. कंपनी की ओर से सीईओ Andy Jassy ने इस Layoff का ऐलान किया है. 

Advertisement

पहले राउंड में निकाले थे इतने कर्मचारी
पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, अमेजन ने Layoff के पहले राउंड के तहत बीते कुछ महीनों में अपने कुल वर्क फोर्स में से 18,000 कर्मचारियों की छंटनी की थी. अब सेकेंड राउंड की छंटनी में 9,000 कर्मचारियों की लिस्ट तैयार की गई है. इन कर्मचारियों को अगले कुछ हफ्तों में बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है. सीईओ एंडी जैसी के एक ब्लॉग पोस्ट में कहा गया है कि कंपनी ने छंटनी का जो प्लान बनाया है, उसमें ज्यादातर AWS, Advertising और Twitch सेक्शंस के लोग प्रभावित होंगे. 

सीईओ ने बताया Layoff का कारण
Amazon CEO ने कहा कि मौजूदा समय में और निकट भविष्य में अर्थव्यवस्था में जो अनिश्चितता दिखाई दे रही है, उसे देखते हुए हमने अपनी लागत और हेडकाउंट को और अधिक सुव्यवस्थित करने का ऑप्शन चुना है. उन्होंने अपने पोस्ट में आगे कहा कि कंपनी ने पिछले कुछ वर्षों में पर्याप्त मात्रा में नए कर्मचारियों को जोड़ा है, लेकिन अनिश्चित अर्थव्यवस्था ने हमें लागत और कर्मचारियों की संख्या में कटौती करने के लिए मजबूर किया है.

Advertisement

पहले ही दे दिए थे छंटनी के संकेत
गौरतलब है कि अमेजन में छंटनी के पहले राउंड के दौरान सीईओ Andy Jassy की ओर से ये भी संकेत दिया गया था इस तरह के फैसले आगे भी लिए जा सकते हैं. उन्होंने कहा था कि अभी कंपनी काफी मुश्किल भरे दौर से गुजर रही और कारोबार में अनिश्चितता के बादल जब तक खत्‍म नहीं होते, इस तरह के कड़े कदम आगे भी उठाए जा सकते हैं और अब 9000 कर्मचारियों की छंटनी के प्लान का खुलासा कर उन्होंने इस बात की पुष्टि भी कर दी है.

Facebook ने भी लिया बड़ा फैसला
इससे पहले हाल ही में Facebook की पैरेंट कंपनी Meta ने भी एक बार फिर बड़ी छंटनी करते का ऐलान करते हुए कहा था कि कंपनी 10,000 से ज्यादा कर्मचारियों की छुट्टी करेगी. मेटा ने पिछले साल नवंबर 2022 में भी 11,000 से ज्यादा कर्मचारियों को निकाल दिया था. जो इसकी शुरुआत के बाद से सबसे बड़ी छंटनी थी. कंपनी की ओर से सेकेंड राउंड की छंटनी की जानकारी भी एक ब्लॉग पोस्ट के जरिए दी गई थी. 

मेटा के सीईओ मार्क जकरबर्ग ने बताया था कि कंपनी 5 हजार एडिशनल ओपन रोल को भी बंद करने की योजना बना रही है, जिन पर अब भर्तियां नहीं होंगी. उन्होंने कहा था कि हमने बेहद मुश्किल फैसला लिया है. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement