साल 2019 खत्म होने में अब चंद घंटों का समय बचा है. इस साल के आखिरी कारोबारी दिन भारतीय शेयर बाजार में बिकवाली रही. कारोबार के अंत में सेंसेक्स 304 अंक लुढ़क कर 41,253.74 अंक पर बंद हुआ. बता दें कि एक साल पहले 31 दिसंबर, 2018 को सेंसेक्स 36,068 अंक पर बंद हुआ था. ऐसे में सेंसेक्स ने निवेशकों को 15 फीसदी तक का रिटर्न दिया है, जो पूरे साल चले उतार-चढ़ाव को देखते हुए अच्छा माना जा रहा है.
इस साल सेंसेक्स ने 20 दिसंबर 2019 को 41809.96 अंक के ऑल टाइम हाई स्तर को टच किया था. जबकि 19 फरवरी 2019 को सेंसेक्स ने 35287.16 अंक के लो लेवल को छू लिया. इस साल जुलाई महीने में सेंसेक्स और निफ्टी में 17 साल की रिकॉर्ड गिरावट दर्ज की गई.
किस शेयर का क्या हाल?
बहरहाल, मंगलवार को कारोबार के अंत में बजाज ऑटो, रिलायंस इंडस्ट्रीज, हीरो मोटोकॉर्प, इंडसइंड बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा, एचडीएफसी और टीसीएस के शेयर लाल निशान पर बंद हुए. वहीं एनटीपीसी, सन फार्मा, ओएनजीसी, पावरग्रिड और अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयरों में तेजी रही. विश्लेषकों ने कहा कि किसी बड़े आर्थिक कारक के अभाव में और शेयर विशेष में बिकवाली से बाजार में गिरावट आई.
जेट एयरवेज के शेयर में तेजी
कर्ज में डूबी जेट एयरवेज के शेयर में मंगलवार को करीब 5 फीसदी की तेजी रही. दरअसल, मीडिया में ऐसी खबरें चल रही हैं कि ब्रिटेन के हिंदुजा ग्रुप ने जेट एयरवेज को खरीदने के लिए दिलचस्पी दिखाई है. इस एयरलाइन की नीलामी में शामिल होने के लिए समय सीमा 15 जनवरी तक है. इससे पहले, सिनर्जी ग्रुप ने इस एयरलाइंस को खरीदने की इच्छा जताई थी. बता दें कि जेट एयरवेज पर 12 हजार करोड़ का कर्ज है और बीते अप्रैल महीने से उड़ान सेवाएं ठप हैं.
aajtak.in