भारत की तीसरी सबसे बड़ी आईटी कंपनी विप्रो ने मैनेजमेंट में बदलाव करते हुए आबिद अली नीमचवाला को कंपनी का नया CEO और बोर्ड का सदस्य नियुक्त किया है. इसके साथ ही टी. के. कुरियन का प्रमोशन कर उन्हें कार्यकारी वाइस चेयरमैन बनाया है.
कंपनी में किया गया यह बदलाव 1 फरवरी 2016 से लागू हो जाएगा. आबिद अली विप्रो के सीईओ पद का कार्यभार 1 फरवरी से संभालेंगे. वहीं, 31 मार्च 2017 तक टी. के. कुरियन कंपनी के बोर्ड में बने रहेंगे. आपको बता दें कि कंपनी के सीईओ का पद इससे पहले टी के कुरियन संभाल रहे थे.
प्रेमजी ने बताया कि कार्यकारी वाइस चेयरमैन के तौर पर टी. के. अपने अनुभव और ग्राहकों से अपने गहरे रिश्तों का इस्तेमाल अाबीद को सहयोग करने में करेंगे. इसके साथ ही विप्रो के लिए एक नई टेक्नोलॉजी का रोडमैप भी तैयार करेंगे.
आबिद अली नीमचवाला इससे पहले टाटा कंसलटेंसी सर्विसेज (टीसीएस) से जुड़े हुए थे. उस कंपनी में वह ग्लोबल बिजनेस प्रोसेस सर्विसेज के हेड पर कार्यरत थे. पिछली कंपनी में 23 साल काम करने के दौरान आबिद अली नीमचवाला ने कई महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. आबिद ने इंजीनियरिंग रायपुर के एनआईटी कॉलेज से की. इसके अलावा, आबिद इंडस्ड्रियल मैनेजमेंट में मास्टर्स भी हैं.
गौरतलब है कि देश की तीसरी सबसे बड़ी सॉफ्टवेयर कंपनी विप्रो ने आबिद अली नीमचवाला को ग्रुप प्रेजिडेंट और चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर (COO) नियुक्त किया था. विप्रो ने पहली बार किसी को कंपनी का COO बनाया था. विप्रो ने कंपनी के सीईओ टीके कुरियन को थोड़ी राहत देने के लिए पहली बार COO का पद ईजाद किया था, ताकि कुरियन फ्यूचर स्ट्रैटजी पर अपना पूरा फोकस कर पाएं.
स्वाति गुप्ता