UDAN 2.0: पर्यटन स्थलों को राज्यों के वायु मार्गों से जोड़ेगी सरकार

देश का आम आदमी हवाई जहाज में  सफर कर सके इसके लिए सरकार ने छोटे शहरों में उड़ान कार्यक्रम के तहत विमान सेवा शुरू करने का निर्णय लिया था. अब सरकार इसके अगले चरण पर काम कर रही है.

Advertisement
फोटो-File फोटो-File

विकास जोशी

  • नई दिल्ली,
  • 19 जुलाई 2018,
  • अपडेटेड 6:34 PM IST

आम आदमी के लिए हवाई सफर संभव बनाने के लिए शुरू की गई 'उड़े देश का आम नागरिक' (उड़ान)  योजना के अगले चरण पर काम शुरू हो गया है. दूसरे चरण में नागरिक उड्डयन मंत्रालय पर्यटन स्थलों  को राज्यों के वायुमार्गों से जोड़ने की मुहिम शुरू कर रहा है.

केंद्रीय मंत्री जयंत सिन्हा ने राज्यसभा में एक लिखित उत्तर में कहा कि इस योजना के तहत 56 से अधिक अनसर्व्ड और 17 अंडर-सर्व्ड एयरपोर्ट और 31 हेलीपोर्ट जोड़े जाएंगे.

Advertisement

एक अन्य लिखित उत्तर में उन्होंने कहा कि मंत्रालय ने भारत के अन्य शहरों में पर्यटन स्थलों को जोड़ने के लिए उड़ान के दूसरे संस्करण पर काम करना शुरू कर दिया है.

गौरतलब है कि देश का आम आदमी हवाई जहाज में  सफर कर सके इसके लिए सरकार ने छोटे शहरों में उड़ान कार्यक्रम के तहत विमान सेवा शुरू करने का निर्णय लिया था. अब सरकार इसके अगले चरण पर काम कर रही है.

अब तक 30 राज्य सरकारें एवं केंद्र शासित प्रदेशों ने उड़ान योजना का हिस्सा भरने के लिए हामी भरी है. इसके अलावा एयरलाइन ऑपरेटरों को विभिन्न रियायतें प्रदान करने की खातिर नागरिक उड्डयन मंत्रालय के साथ समझौता पत्र (एमओयू) पर भी हस्ताक्षर किए हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement