कर्ज में डूबा सहारा ग्रुप पैसा जुटाने के लिए अपने तीन होटल 'कतर फंड' के जरिए बेचेगा. इस संबंध में उसने कतर फंड के साथ 10 हजार करोड़ रुपये की डील भी की है. सहारा ने सुप्रीम कोर्ट से इस बिक्री के लिए इजाजत मांगी है.
'द टाइम्स ऑफ इंडिया' की खबर के मुताबिक सहारा ग्रुप के वकील कपिल सिब्बल ने कोर्ट को यह भरोसा दिलाया है कि वे अगले महीने 3 तारीख तक और 300 करोड़ रुपये जमा करा देंगे. अगर ये तीनों होटल बिक जाते हैं तो इससे सहारा को 10 हजार 308 करोड़ रुपये मिलेंगे.
इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को सहारा प्रमुख सुब्रत राय की अंतरिम जमानत बढ़ा दी थी. अतंरिम जमानत तीन अगस्त तक बढ़ाई गई है. साथ ही सहारा को 300 करोड़ रुपए जमा कराने के लिए कहा गया है. ये तीन सौ करोड़ सेबी के पास जमा करने होंगे. जमा करने की अंतिम तारीख तीन अगस्त है.
प्रियंका झा