रिलायंस ने ट्विटर के साथ साझेदारी की

दूरसंचार सेवा प्रदाता कम्पनी रिलायंस कम्युनिकेशंस ने मंगलवार को कहा कि उसने सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर के साथ साझेदारी की है.

Advertisement
ट्विटर ट्विटर

आईएएनएस

  • मुंबई,
  • 23 अप्रैल 2013,
  • अपडेटेड 10:44 PM IST

दूरसंचार सेवा प्रदाता कम्पनी रिलायंस कम्युनिकेशंस ने मंगलवार को कहा कि उसने सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर के साथ साझेदारी की है. इस साझेदारी के तहत कम्पनी के जीएसएम उपभोक्ताओं के लिए प्रीपेड योजना 'रिलायंस ट्विटर एक्सेस पैक' लांच की जाएगी.

रिलायंस कम्युनिकेशंस के मुख्य आय अधिकारी-वायरलेस, नीलांजन मुखर्जी ने कहा, ‘भारत में ट्विटर के साथ हमारी साझेदारी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर हमारी पेशकश को और समृद्ध किया है और यह ग्राहकों को कम कीमत पर नवोन्मेषी उत्पाद पेश करने की हमारी कोशिशों के अनुरूप है.’

Advertisement

कम्पनी के मुताबिक इस साझेदारी के जरिए कम्पनी भारत में नया 'ट्विटर एक्सेस' कार्यक्रम पर ट्विटर के साथ साझेदारी करने वाली पहली दूरसंचार सेवा प्रदाता कम्पनी बन गई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement