मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) हर दिन एक नया रिकॉर्ड बना रही है. बीते मंगलवार को रिलायंस इंडस्ट्रीज ने 9.50 लाख करोड़ रुपये के मार्केट कैपिटल यानी बाजार पूंजीकरण के आंकड़े को पार किया है. इसी के साथ अब रिलायंस इंडस्ट्रीज दुनिया की टॉप 6 तेल उत्पादक कंपनियों के क्लब में शामिल हो गई है.
मुकेश अंबानी की इस कंपनी ने ब्रिटेन की बीपी पीएलसी को पछाड़ते हुए यह उपलब्धि हासिल की है. बीपी पीएलसी का मार्केट कैप 13200 करोड़ डॉलर यानी 9.45 लाख करोड़ रुपये के करीब है. बता दें कि इसी साल रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने ब्रिटेन की बीपी पीएलसी के साथ समझौता किया है.बहरहाल, रिलायंस इंडस्ट्रीज से आगे अब चीन की पेट्रोचाइना, सउदी की अरामको और एक्सॉन मोबिल कॉर्प जैसी टॉप एनर्जी कंपनियां हैं.
10 लाख करोड़ के करीब मार्केट कैप
सप्ताह के तीसरे दिन कारोबार के शुरुआती घंटे में रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर 4.10 प्रतिशत की बढ़त के साथ 1,571.85 रुपये पर पहुंच गया. यह इसका ऑल टाइम हाई लेवल है. शेयर में जोरदार तेजी के बीच कंपनी का मार्केट कैपिटल बढ़कर 9,90,366.80 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. इससे पहले मंगलवार को रिलायंस इंडस्ट्रीज ने 9.50 लाख करोड़ रुपये के मार्केट कैप के मुकाम को हासिल किया.
भारत में यह पहली बार है जब किसी लिस्टेड कंपनी का 9 लाख करोड़ या उससे अधिक का मार्केट कैप है. मार्केट कैप के लिहाज से रिलायंस इंडस्ट्रीज के बाद टीसीएस और एचडीएफसी बैंक का नंबर आता है. हालांकि ये दोनों कंपनियां अब भी 9 लाख करोड़ के आंकडे से काफी दूर हैं.
एशिया के सबसे अमीर शख्स मुकेश अंबानी
वर्तमान में मुकेश अंबानी एशिया के सबसे अमीर शख्स हैं. ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स के मुताबिक मुकेश अंबानी की कुल नेटवर्थ 58 बिलियन डॉलर है. वहीं दुनिया में अमीरों की सूची में मुकेश अंबानी 12वें स्थान पर हैं. अंबानी के नीचे चीन के अलीबाबा ग्रुप के जैक मा 19वें स्थान पर आते हैं.
aajtak.in