रिलायंस की 43वीं AGM 15 जुलाई को, इस बार क्या बड़े ऐलान करेंगे मुकेश अंबानी?

सबकी नजरें अब इस बात पर होगी कि इस बार रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने (RIL) के चेयरमैन मुकेश अंबानी क्या ऐलान करते हैं. इस बार की एजीएम इसलिए भी महत्वपूर्ण है कि रिलायंस कर्जमुक्त हो चुकी है और उसने सफलता के कई नए मुकाम हासिल किए हैं. कंपनी के सदस्यों की 43वीं महासभा 15 जुलाई को आयोजित होगी.

Advertisement
मुकेश अंबानी कर सकते हैं बड़े ऐलान मुकेश अंबानी कर सकते हैं बड़े ऐलान

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 23 जून 2020,
  • अपडेटेड 5:14 PM IST

  • 15 जुलाई को होने जा रही रिलायंस की AGM

  • हर साल एजीएम में रिलायंस बड़े ऐलान करती है
  • इस साल भी RIL के फ्यूचर प्लान पर होगी नजर

रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरधारकों की 43वीं महासभा इस साल 15 जुलाई को होने जा रही है. सबकी नजरें अब इस बात पर होगी कि इस बार इसके चेयरमैन मुकेश अंबानी क्या ऐलान करते हैं. इस बार की एजीएम इसलिए भी महत्वपूर्ण है कि रिलायंस कर्जमुक्त हो चुकी है और उसने सफलता के कई नए मुकाम हासिल किए हैं.

Advertisement

इस बार वर्चुअल होगी AGM

रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने (RIL) ने एक बयान में कहा कि कंपनी के सदस्यों की 43वीं महासभा 15 जुलाई को आयोजित होगी. यह महासभा दोपहर 2 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग और अन्य ऑडियो-वीडियो माध्यमों से होगी. यह कॉरपोरेट मामलों के मंत्रालय (MCA) और भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (SEBI) के हाल में जारी सर्कुलर के मुताबिक होगी.

इसे भी पढ़ें: इन्फोसिस के 74 कर्मचारी हुए करोड़पति, चेयरमैन नीलेकणी ने नहीं लिया वेतन

रिलायंस इंडस्ट्रीज ने बताया कि 8 जुलाई यह तय करने का कट ऑफ डेट है कि किन सदस्यों को एजीएम में लाए गए प्रस्तावों पर वोट करने का अधिकार मिलेगा. अगर इस एजीएम में कोई लाभांश घोषित किया गया तो उसे शेयरधारकों को एक हफ्ते के भीतर दे दिया जाएगा.

पिछले साल हुए थे ये ऐलान

Advertisement

पिछले साल 11 अगस्त को हुए एजीएम में रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने कई महत्वपूर्ण ऐलान किए थे. रिलायंस ने अपने बहुप्रतीक्षित गीगा फाइबर ब्रॉडबैंड योजना को पेश किया था, जिसके तहत देशभर में जियो फाइबर डेटा प्लान लॉन्च किए जाने थे. रिलायंस ने विदेशी कंपनियों सऊदी अरामको और बीपी के साथ साझेदारी का ऐलान किया था. कंपनी ने रिटेल, एंटरटेनमेंट और टेलीकॉम सेक्टर में कई नए उत्पाद लाने की घोषणा की थी. कंपनी ने ब्लॉकचेन जैसी टेक्नोलॉजी पर भी फोकस करने की बात कही थी.

इसे भी पढ़ें:...तो उत्तर प्रदेश में बसेंगे मिनी जापान और मिनी साउथ कोरिया!

लॉकडाउन में भी रिलायंस-मुकेश अंबानी की बनी रही चमक

गौरतलब है कि कोरोना संकट और लॉकडाउन के दौर में भी मुकेश अंबानी और रिलायंस इंडस्ट्रीज को लगातार सफलता पर सफलता मिल रही है. दरअसल पिछले दो महीने में रिलायंस जियो को कुल 11 निवेश मिले हैं. ताजा वैश्विक निवेश और कंपनी के शेयर के भाव के रिकॉर्ड उछाल से मुकेश अंबानी की संपत्ति तेजी से बढ़ी है. उनके नेतृत्व में समूह की कंपनी जियो प्लेटफॉर्म्स में पिछले कुछ हफ्तों में ही 1.68 लाख करोड़ रुपये का निवेश हासिल हुआ है. कंपनी ने मार्च 2021 तक कर्जमुक्त होने का लक्ष्य रखा था, लेकिन उससे पहले ही कर्जमुक्त हो गई.

Advertisement

इस सोमवार को ही रिलायंस इंडस्ट्रीज का मार्केट कैपिटल यानी बाजार पूंजी सोमवार को 150 अरब डॉलर के रिकॉर्ड लेवल को पार कर गया है. रुपये में बात करें रिलांयस की बाजार पूंजी 11.22 लाख करोड़ रुपये को पार कर गई. रिलायंस के शेयर का भाव सोमवार को बीएसई पर बढ़कर 1804 रुपये तक पहुंच गया जो इसका अब तक का एक रिकॉर्ड है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement